धर्मशालाः कई राज्यों में बढती गर्मी से राहत पाने के लिए अब पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में धर्मशाला व आस-पास के क्षेत्रो में भी पहुंच रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के पर्यटक धर्मशाला पहुंच रहे हैं. इन दिनों पंजाब व अन्य राज्यों में तापमान 46 डिग्री के पार जा रहा है.
हिमाचल के तापमान की अगर बात की जाए तो दिन में यहा का तापमान भी 30 से 35 डिग्री तक रहता है. जिससे यहा आने वाले पर्यटकों को अन्य राज्य के मुकाबले काफी राहत मिल रही है. वहीं, होटल मालिकों की माने तो पिछली बार पर्यटकों को भारी दिक्कत का समाना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें अच्छी उम्मीद है.
पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज धर्मशाला आए हैं और यहां मौसम बेहतरीन है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं, जबकि पंजाब में इस समय तापमान 46 से पार है और यहां का का मौसम बेहतरीन है. कोलकाता से आई विशाखा का कहना है कि इस समय वहां बहुत गर्मी है, लेकिन हर बार जब हम हिमाचल आते हैं तो उस मुकाबले इस बार तापमान थोडा ज्यादा गर्म है.
देश के तमाम प्रदेशों से मैक्लोडगंज आ रहे में पर्यटक भले ही यहां आकर खुश हो रहे हो, लेकिन यहां के हालात से कुछ नाराज भी नजर आ रहे हैं. पार्किंग की सुविधा न मिल पाना और जाम की दिक्कत का हर पर्यटक जिक्र करते नजर आए.