ETV Bharat / state

गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंच रहे सैलानी, जाम से होना पड़ रहा दो-चार - कांगड़ा

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के पर्यटक धर्मशाला पहुंच रहे हैं. इन दिनों पंजाब व अन्य राज्यों में तापमान 46 डिग्री के पार जा रहा है. हिमाचल के तापमान की अगर बात की जाए तो दिन में यहा का तापमान भी 30 से 35 डिग्री तक रहता है. जिससे यहा आने वाले पर्यटकों को अन्य राज्य के मुकाबले काफी राहत मिल रही है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 12:07 PM IST

धर्मशालाः कई राज्यों में बढती गर्मी से राहत पाने के लिए अब पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में धर्मशाला व आस-पास के क्षेत्रो में भी पहुंच रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के पर्यटक धर्मशाला पहुंच रहे हैं. इन दिनों पंजाब व अन्य राज्यों में तापमान 46 डिग्री के पार जा रहा है.

tourist increased in himachal
धर्मशाला में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

हिमाचल के तापमान की अगर बात की जाए तो दिन में यहा का तापमान भी 30 से 35 डिग्री तक रहता है. जिससे यहा आने वाले पर्यटकों को अन्य राज्य के मुकाबले काफी राहत मिल रही है. वहीं, होटल मालिकों की माने तो पिछली बार पर्यटकों को भारी दिक्कत का समाना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें अच्छी उम्मीद है.

वीडियो

पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज धर्मशाला आए हैं और यहां मौसम बेहतरीन है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं, जबकि पंजाब में इस समय तापमान 46 से पार है और यहां का का मौसम बेहतरीन है. कोलकाता से आई विशाखा का कहना है कि इस समय वहां बहुत गर्मी है, लेकिन हर बार जब हम हिमाचल आते हैं तो उस मुकाबले इस बार तापमान थोडा ज्यादा गर्म है.

देश के तमाम प्रदेशों से मैक्लोडगंज आ रहे में पर्यटक भले ही यहां आकर खुश हो रहे हो, लेकिन यहां के हालात से कुछ नाराज भी नजर आ रहे हैं. पार्किंग की सुविधा न मिल पाना और जाम की दिक्कत का हर पर्यटक जिक्र करते नजर आए.

धर्मशालाः कई राज्यों में बढती गर्मी से राहत पाने के लिए अब पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पर्यटक भारी संख्या में धर्मशाला व आस-पास के क्षेत्रो में भी पहुंच रहे हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के पर्यटक धर्मशाला पहुंच रहे हैं. इन दिनों पंजाब व अन्य राज्यों में तापमान 46 डिग्री के पार जा रहा है.

tourist increased in himachal
धर्मशाला में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

हिमाचल के तापमान की अगर बात की जाए तो दिन में यहा का तापमान भी 30 से 35 डिग्री तक रहता है. जिससे यहा आने वाले पर्यटकों को अन्य राज्य के मुकाबले काफी राहत मिल रही है. वहीं, होटल मालिकों की माने तो पिछली बार पर्यटकों को भारी दिक्कत का समाना करना पड़ा था, लेकिन इस बार उन्हें अच्छी उम्मीद है.

वीडियो

पंजाब से आए पर्यटकों का कहना है कि वे आज धर्मशाला आए हैं और यहां मौसम बेहतरीन है वो इस मौसम में काफी आनंद ले रहे हैं, जबकि पंजाब में इस समय तापमान 46 से पार है और यहां का का मौसम बेहतरीन है. कोलकाता से आई विशाखा का कहना है कि इस समय वहां बहुत गर्मी है, लेकिन हर बार जब हम हिमाचल आते हैं तो उस मुकाबले इस बार तापमान थोडा ज्यादा गर्म है.

देश के तमाम प्रदेशों से मैक्लोडगंज आ रहे में पर्यटक भले ही यहां आकर खुश हो रहे हो, लेकिन यहां के हालात से कुछ नाराज भी नजर आ रहे हैं. पार्किंग की सुविधा न मिल पाना और जाम की दिक्कत का हर पर्यटक जिक्र करते नजर आए.

Intro:धर्मशाला- देश भर में बढती गर्मी और लगातार बढ़ रहे तापमान से राहत के लिए अब पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना आरम्भ कर दिया है पर्यटक भारी संख्या में धर्मशाला व आस पास के क्षेत्रो में पहुंच रहे है दिल्ली,पंजाब, हरयाणा व अन्य राज्यों के लोगो ने अब हिमाचल रुख करना आरम्भ कर दिया है आपको बता दे की पंजाब व अन्य राज्यों में आज कल तापमान 46 डिग्री से उपर जा रहा है जिससे अब लोग ठंडे इलाको की और रुख कर रहे है हिमाचल के तापमान की अगर बात की जाए तो दिन में यहा का तापमान भी 30 से 35 डिग्री तक रहता है जिससे यहा आने वाले पर्यटकों को अन्य राज्य के मुकाबले काफी राहत मिल रही है व्ही होटल मालिको की माने तो पिछली बार पर्यटकों को भारी दिक्कत का समाना करना पड़ रहा था लेकिन इस बार उन्हें एसी कोई समस्या नही आएगी और उन्हें बेहतर सुविधा देने का प्रयास रहेगा ।


Body:पंजाब से आए पर्यटक का कहना है की वे आज धर्मशाला आए है और यहा मौसम बेहतरीन है और हम इस मौसम में काफी आनंद ले रहे है जबकि पंजाब में इस समय तापमान 46 से पार है और यहा का का मौसम बेहतरीन है । कोलकाता से आई विशाखा का कहना है की इस समय वहा बहुत ही गर्मी है लेकिन हर बार जब हम हिमाचल आते है उस मुकाबले इस बार तापमान में थोडा ज्यादा गर्म दिख रहा है जितनी ठण्ड हमने सोची थी उठनी ठण्ड देखने को नही मिल रही है ।


Conclusion:देश के तमाम प्रदेशो से आ रहे मैक्लोडगंज में घूमने पर्यटक भले ही यहां आकर खुश  हो रहे हो लेकिन यहां के हालात से कुछ नाराज भी नजर आ रहे है। पार्किंग की सुविधा न मिल पाना ओर जाम की दिक्कत का हर किसी न जिक्र किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.