कांगड़ा : जिला कांगड़ा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को पालमपुर तहसील का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. 29 वर्षीय युवक 28 अप्रैल को गुरुग्राम से अपने घर वापिस पहुंचा था. इसके बाद से युवक होम क्वारंटाइन में था और अब उसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पालमपुर तहसील के ककरें गांव का युवक पॉजिटिव आया है. बता दें कि मंगलवार को जिला कांगड़ा में 5 मामले सामने आए थे, वहीं बुधवार को फिर एक मामला सामने आया है.
प्रदेश में पहली बार हेड कांस्टेबल के साथ एक डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है. संक्रमित पुलिस कर्मी कांगड़ा जिले के पंचरुखी पुलिस थाने में तैनात है, इसके चलते थाने को 10 दिन के लिए सील कर दिया है. वहीं, बैजनाथ के पपरोला का 62 वर्षीय संक्रमित मरीज बनूरी में पिछले पांच दिन से दुकान में चाय बेचता रहा.
इस मामले में भी डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति चाय बेचने वाले के सम्पर्क में आया है तो वह स्वयं इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर पर दें. उधर कांगड़ा के कुलथी पंचायत के झमारड़ा का पॉजिटिव निकला युवक सैंपल रिपोर्ट लेने खुद टांडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गया, पता चलते ही प्रशासन ने अस्पताल की ओपीडी को कुछ देर के लिए पूरी तरह खाली करवाया और मरीज समेत पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करना पड़ा था.