ETV Bharat / state

कांगड़ा में इस दिन से आयोजित होगा नेशनल NCC कैंप, 12 प्रदेशों की कैडेट्स लेंगी हिस्सा - एनसीसी कैडेट्सट

27 मई से महिला कैडेट्स का राष्ट्रीय एनसीसी कैंप आयोजित हो रहा है. कैंप में महिलाओं की विशेष भागीदारी रहेगी.

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:14 PM IST

कांगड़ा: धर्मशाला-बैजनाथ में 27 मई से महिला कैडेट्स के शुरू हो रहे एनसीसी के दो चरणों में राष्ट्रीय कैंप आयोजित होगा. इसमें देश के करीब एक दर्जन राज्यों की डेढ़ हजार सीनियर और जूनियर एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगी.

कैंप के लिए पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में कैडेट्स का बेस कैंप होगा जबकि यहां से वह महाकाल, टशी जोंग मोनेस्ट्री और बीड बिलिंग का पैदल सफर तय करेगी. वहीं, कैंप में 8-8 दिन के चार ट्रैक होंगे. कैंप में नाओ योर आर्मी विषय पर प्रदर्शनी होगी. वहीं, हिमाचली संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा.

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान

कैंप में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, यूपी, और छत्तीसगढ़ से कुल 1000 लड़कियां भाग लेंगी. इनके साथ एनसीसी महिला ऑफिसर भी होंगी. ये पूरा कैंप युवतियों और महिलाओं के लिए है.

एनसीसी 5 एचपी आई कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान ने कहा कि 12 प्रदेशों के बच्चे इस कैंप में भाग लेंगे. कैंप का मकसद बच्चों का सर्वाधिक विकास है. पहला कैंप 27 मई से 5 जून तक और दूसरा 8 जून से 7 जून तक चलेगा.

ये भी पढ़ें - अगर फील्ड में उतरता तो नतीजे और अच्छे होते... ETV BHARAT से खास बातचीत में बोले अनिल शर्मा

कांगड़ा: धर्मशाला-बैजनाथ में 27 मई से महिला कैडेट्स के शुरू हो रहे एनसीसी के दो चरणों में राष्ट्रीय कैंप आयोजित होगा. इसमें देश के करीब एक दर्जन राज्यों की डेढ़ हजार सीनियर और जूनियर एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगी.

कैंप के लिए पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में कैडेट्स का बेस कैंप होगा जबकि यहां से वह महाकाल, टशी जोंग मोनेस्ट्री और बीड बिलिंग का पैदल सफर तय करेगी. वहीं, कैंप में 8-8 दिन के चार ट्रैक होंगे. कैंप में नाओ योर आर्मी विषय पर प्रदर्शनी होगी. वहीं, हिमाचली संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा.

कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान

कैंप में पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, यूपी, और छत्तीसगढ़ से कुल 1000 लड़कियां भाग लेंगी. इनके साथ एनसीसी महिला ऑफिसर भी होंगी. ये पूरा कैंप युवतियों और महिलाओं के लिए है.

एनसीसी 5 एचपी आई कंपनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान ने कहा कि 12 प्रदेशों के बच्चे इस कैंप में भाग लेंगे. कैंप का मकसद बच्चों का सर्वाधिक विकास है. पहला कैंप 27 मई से 5 जून तक और दूसरा 8 जून से 7 जून तक चलेगा.

ये भी पढ़ें - अगर फील्ड में उतरता तो नतीजे और अच्छे होते... ETV BHARAT से खास बातचीत में बोले अनिल शर्मा

Intro:धर्मशाला-बेजनाथ में 27 मई से महिला कैडेटस के शुरू हो रहे एनसीसी के दो चरणों मे होने वाले राष्ट्रीय कैम्प में देश के करीब एक दर्जन राज्यो की डेढ़ हजार सीनियर ओर जूनियर एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगी । कैंप के लिए पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में कैडेट्स का बेस कैंप होगा जबकि यहां से वह महाकाल , टशी जोंग मोनेस्ट्री ओर बीड बिलिंग का पैदल सफर तय करेगी। वही कैम्प में 8- 8 दिन के चार ट्रेक होंगे। कैम्प में नाओ योर आर्मी विषय पर प्रदर्शनी होगी। वही हिमांचली संस्कृति से भी रूबरू करवाया जाएगा।


Body:वही एनसीसी 5 एचपी आई कम्पनी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीकेएस चौहान ने कहा कि इस कैम्प का माध्यम है कि बचो हम जगरूकता बड़े । उन्होंने कहा कि 12 प्रदेशो के बच्चे इस कैम्प में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कैम्प में कुल 1 हजार बचे जो है वो भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कैम्प सिर्फ लडकिया भाग लेंगी।


Conclusion:उन्होंने कहा कि इस कैम्प में 250 बच्चे प्रदेश की भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कैम्प का मकसद बचो का सर्वाधिक विकास है। उन्होंने कहा कि पहला कैम्प 27 मई से 5 जून तक ओर दूसरा 8 जून से 7 जून तक चलाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.