धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के चलते कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है. नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इटीवी से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर घेरा ओर उम्मीद जताई है कि इस बार कांग्रेस दोनो सीटों पर जीत हासिल करेगी.
वहीं, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह प्रदेश सरकार के साथ हिमाचल के मुद्दो पर चर्चा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनावों में सरकार बताए कि इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए क्या किया है.
उन्होंने कहा कि धर्मशाला राजधानी के गिरिपार को ट्राइबल का दर्जा देने की बात भाजपा के मंत्री ने की थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के मुद्दों से हटकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह 2 साल में अपने किए गए कामों की चर्चा करें. उन्होंने कहा कि यह सरकार निचले इलाकों की विरोधी है जो कि स्पष्ट हो रहा है.
ये भी पढ़ें: नवरात्र: हरोली में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मुकेश अग्निहोत्री ने भाजपा के 20 हजार से अधिक के जीत के लक्ष्य पर कहा कि बीजेपी कहीं अपनी दोनों सीटों को गवा न दे. उन्होंने कहा कि सरकार को तभी आज अपने तमाम मंत्री विधयाक यहां बिठाने पड़ रहे है और अब धनबल का प्रयोग किया जा रहा है.