धर्मशाला: कांगड़ा-चंबा लोकसभा सांसद किशन कपूर ने भारत सरकार से नोबेल पुरस्कार प्राप्त शांति दूत दलाई लामा को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत-रत्न' से अलंकृत करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा की धर्म गुरु दलाई लामा के 85वें जन्मदिन पर यह भारत सरकार का सर्वश्रेष्ठ उपहार होगा.
किशन कपूर ने दलाई लामा को उनके जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा है कि यह प्रदेशवासियों के लिए विशेषकर कांगड़ा निर्वाचन-क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत ही सौभाग्य का विषय है कि दलाई लामा ने तिब्बत निर्वासन के बाद मैक्लोडगंज को निर्वासित तिब्बत सरकार का मुख्यालय बनाया है और स्वयं भी यहां ही विराजमान हैं
तिब्बत को पूरी तरह से स्वतंत्रता देने का समर्थन करते हुए सांसद किशन कपूर ने कहा कि चीन ने अपनी विस्तारवादी नीति के तहत जिस तरह से तिब्बत के लोगों के साथ ज्यादतियां कर इस शांतिप्रिय हिमालयी देश को हथिया लिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
सासंद ने कहा कि चीन पड़ोसी देशों को हड़पने की आदत से मजबूर है. यही कारण है कि वह रूस के राज्य व्लादिवोस्तोफ पर लगभग 150 वर्षों बाद दावा जता कर रूस से भी दुश्मनी मोल ले रहा है. उन्होंने कहा है चीन को अच्छे पड़ोसी की तरह बिना किसी हिंसा के सीमा-विवाद हल करने के लिए आगे आना चाहिए और तिब्बत को महामहिम दलाई लामा को सौंप देना चाहिए.