धर्मशाला: जिला कांगड़ा में एक बार फिर कोरोना पॉजटिव मरीज आने से परेशानी बढ़ गई है. बाजारों में छूट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है. वहीं, इसी समय में आवाजाही भी अधिक हो रही है. बाजारों में लोग तो कम दिख रहे हैं, लेकिन चिंता की बात है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से नही हो पा रहा है. वहीं, धर्मशाला कोतवाली बाजार के व्यापार मंडल के अध्य्क्ष नरेंद्र जम्वाल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि प्रशासन दोबारा जो भी दिशा निर्देश हैं उनका पालन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के पूरी व्यवस्था की हुई है. वहीं, हर दुकान के बाहर नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड लगया हुआ है. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन न होने पर उन्होंने कहा कि भीड़ वाला बाजार है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.
नरेंद्र जम्वाल ने कहा कि यदि पालन नहीं हो रहा है तो उसे भी सुनिश्चित करवाया जाएगा. वहीं, लॉकडाउन के दौरान परेशानियों को लेकर कहा कि परेशानियां तो बहुत हैं. दुकानें खुली हैं, लेकिन अभी भी ग्राहक दुकान में नहीं आ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार ने दुकानदारों को अभी तक कुछ नहीं दिया है.
उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जैसे हम सरकार के साथ हैं हम अपने एम्प्लॉई को सैलरी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी मध्य वर्गीय दुकानदार के लिए भी सरकार कुछ करे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में हमें भी नुकसान हो रहा है और हमें भी सरकार कुछ राहत दे.
ये भी पढ़ें- विपक्ष के 'वार' का पलटवार, जानें क्या बोले मंडी के सांसद