धर्मशाला: सर्वोच्च तिब्बती धर्मगुरु महामहिम दलाई लामा के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिसके चलते गुरूवार रात को केंद्रीय गृह मंत्रालय और निर्वासित तिब्बती सरकार प्रशासन ने टांडा अस्पताल और गगल हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया.
बता दें कि धर्मगुरु दलाई लामा 6 जुलाई को 84 वर्ष के हो जाएंगे. उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की गई ताकि आने वाली किसी भी स्थिति के लिए समय से पहले तैयार हो जाया सके. ये पहली बार था कि रात को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. वहीं, इसमें आपात स्थिति के दौरान महामहिम को टांडा अस्पताल पहुंचाने और गगल हवाई अड्डे से उन्हें विशेष विमान द्वारा दिल्ली भेजने संबंधी व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास भी किया गया.
ये भी पढ़ें-HPSSC ने घोषित किया पोस्ट कोड 696 का परिणाम, लोक निर्माण विभाग को मिले 19 JE
पूरी तरह से गुप्त रखी गई जानकारी के मुताबिक मॉक ड्रिल में दिल्ली से गृह मंत्रालय के एक अधिकारी विशेष रूप से पहुंचे थे. रात को आयोजित मॉक ड्रिल रात 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चली थी, जो कि दलाई लामा टेम्पल से टांडा की ओर गई और उसके बाद एम्बुलेंस के साथ अन्य गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें-बंजार बस हादसा: जांच में जुटी टीम, दुर्घटनास्थल पर जाकर की विभिन्न पहलुओं की छानबीन