धर्मशाला: कोरोना वायरस से जहां बहुत से कामों पर रोक लगा दी गई है. वहीं, कुछ काम ऐसे भी है जिन्हें अब शुरू किया जा रहा हैं. नगर निगम धर्मशाला सभी घरों से डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा कर रहा है.
वहीं, अभी भी डोर टू डोर कूड़ा न देने वाले लोगों के लिए नगर निगम सर्वे करवाने जा रहा है, ताकि अभी भी किस घर से और किस वार्ड से कूड़ा डोर टू डोर के माध्यम से नहीं उठाया जा रहा है, इसकी जानकरी मिल सके.
इसके अलावा नगर निगम धर्मशाला प्रशासन लोगों को डोर टू डोर कूड़ा देने के लिए जागरूक भी करेगा. वहीं नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नगर निगम दोबारा डोर टू डोर कूड़े को एकत्रित कर रहा है.
इससे पहले कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौराने निगम सर्वे नहीं कर पाया था. इस सर्वे में ऐसे घरों की जानकारी इकट्ठी की जानी थी, जिन घरों से डोर टू डोर कूड़ा इकट्ठा नहीं किया जा रहा था.
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि अब ये सर्वे किया जाएगा. इस दौरान लोगों से निगम के कर्मचारियों को ही कूड़ा देने की अपील की जाएगी. साथ ही लोगों से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग देने के बारे में भी जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पैराग्लाइडिंग के शौकीनों के लिए अच्छी खबर: बीड़ बिलिंग में कोर्स के साथ दी जाएगी ट्रेनिंग
ये भी पढ़ें: डॉ. रोहित शर्मा ने संभाला नूरपुर में BDO का कार्यभार, बोले: इन योजनाओं पर रहेगा फोकस