धर्मशाला: विधानसभा शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इन्वेस्टर्स मीट को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इन्वेस्टर्स मीट पर सवाल उठाते हुए कहा की हिमाचल पहले से कर्जे में है ऐसे में इन्वेस्टर्स मीट पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार इन्वेस्टर्स मीट में 93 हजार करोड़ के एमओयू साइन करने की बात कह रही है, लेकिन वह जानना चाहते हैं कि क्या प्रदेश में टेंडर प्रक्रिया बंद कर दी गई है. उन्होंने सवाल किया कि प्रदेश में जो निवेशक आएंगे उन्हें बिना टेंडर के ही काम अलॉट कर दिए जाएंगे.
अग्निहोत्री ने कहा कि अगर प्रदेश में फाइव स्टार होटल बनाने के लिए प्रपोजल आता है तो क्या उसके लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित नही किया जाएगा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकार को जमीनें बांटने का अधिकार किसने दिया.
नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट को बीजेपी का मेला बना दिया था. उन्होंने कहा कि सरकार इन्वेस्टर्स मीट में कितने निवेशक आये, कितने फाइनल हुए और कितने पैसे इस पर खर्च हुए इन सब का आंकड़ा बता के एक श्वेत पत्र जारी करें.