धर्मशाला: लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में आ पहुंचा है. प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी से जुटी हुई हैं, वहीं प्रशासन भी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.
डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि चुनाव आयोग के जो भी दिशा निर्देश हैं, पुलिस विभाग उसके मुताबिक काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पर गार्ड की तैनाती करनी थी, वहां पर गार्ड की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में 99 प्रतिशत हथियार जमा कर लिए गए हैं, जिस के लिए एक मुहिम चलाई गई थी. साथ ही जिलाभर से काफी मात्रा में शराब की बरामदी भी की गई है.
पढ़ें- इंदौरा में नुरपूर पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब और लाखों की नगदी समेत 7 भट्टियां जब्त
संतोष पटियाल ने बताया कि निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव करवाने के लिए तैयारियां चरम पर हैं. अर्धसैनिक बलों से फ्लैग मार्च भी करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान सभी की ड्यूटी लगा दी गई हैं. वहीं, मतगणना वाले दिन के लिए भी विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.