ज्वालामुखी: ज्वालामुखी उपमंडल में पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. शुक्रवार सुबह ही कर्फ्यू ढील के दौरान कई युवक बिना मास्क के घूमते नजर आए. थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने इनको लॉकडाउन के दौरान मास्क पहनकर न निकलने के लिए सबक सिखाया. पुलिस ने युवाओं से उनकी टी-शर्ट उतराकर उनका मुंह ढकवाया.
इस दौरान कुछ युवा आनाकानी करते नजर आए, लेकिन पुलिस ने एक-एक को मुंह ढककर आगे मास्क लगाकर निकलने को कहा. मजेदार बात यह रही कि हुई पुलिस की सख्ती से कुछ लोग यह नजारा देख कर तुरन्त मेडिकल स्टोर पर मास्क लेने पहुंच गए और बाद में मास्क लगाकर ही घरों की तरफ गए.
बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार अब प्रदेश में मास्क पहनना आवश्यक कर दिया गया है. पुलिस मास्क न पहनने वालों से सख्ती से पेश आ रही है. जो नियमों का पालन समझाने के बाद भी नहीं कर रहा उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डीएसपी ज्वालामुखी तिलकराज ने इस बारे में बताया कि मास्क पहनना आवश्यक है. मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से घरों से निकलते समय मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.