ETV Bharat / state

Jawalamukhi Assembly Seat: बीजेपी के प्रत्याशी बदलने का फैसला लाएगा रंग या कांग्रेस फहराएगी परचम?

कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी सीट का इतिहास यहां के प्रत्याशियों के लिए बेचैनी का सबब बना हुआ है. यहां से बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कई बार निर्दलीयों पर भी जनता ने भरोसा जताया है. इस बार बीजेपी ने यहां से रव‍िन्‍द्र स‍िंह रव‍ि को तो कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरे संजय रत्न पर ही भरोसा जताया है. पढ़ें.

Jawalamukhi assembly seat profile
Jawalamukhi assembly seat profile
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 5:52 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा: 2017 में बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद धवाला ने ज्वालामुखी सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक संजय रत्न को 6464 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर बीजेपी ने सीट पर कब्जा जमाया था. वहीं इस बार भाजपा ने अपने सीट‍िंग व‍िधायक ध्‍वाला को देहरा सीट से मैदान में उतारा और ज्‍वालामुखी से भाजपा ने पूर्व मंत्री रव‍िन्‍द्र स‍िंह रव‍ि को मौका दिया है. इस सीट पर कांटे की टक्कर है. (BJP Candidate Ravinder Singh Ravi) (Congress candidate Sanjay Ratna

)

ज्वालामुखी में मतदान का प्रतिशत: इस बार ज्वालामुखी सीट पर 74.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2017 में 73.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार कांगड़ा जिले में कुल 71.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. ज्वालामुखी सीट की बात करें तो मतदान के प्रतिशत में बहुत ही मामूली 0.91 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.

Jawalamukhi assembly seat profile
ज्वालामुखी सीट का इतिहास

मैदान में कुल 6 प्रत्याशी: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से कुल 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को होगा. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय रतन, बीजेपी से रवींद्र सिंह रवि, आम आदमी पार्टी से होशियार सिंह चुनावी मैदान में हैं तो वहीं आजाद प्रत्याशी के तौर पर सुनील कुमार और अतुल कौशल के भी किस्मत का फैसला होना है. वहीं बीएसपी से सुशील कुमार भी 8 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आप पार्टी के बीच माना जा रहा है.

ज्वालामुखी सीट पर मतदाता: कुल मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्‍या 78661 है. इसमें पुरूष मतदाता 39355 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 39306 है. इसके अलावा 1480 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 80141 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

2017 में बीजेपी ने जीती थी ज्वालामुखी: साल 2017 के व‍िधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश चंद ध्वाला ने 27,914 यानी 51.98% मत प्राप्‍त क‍िए थे, जबक‍ि कांग्रेस संजय रत्‍न को दूसरे स्थान पर रहते हुए 21,450 यानी 39.94 फीसदी वोट म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर मात्र 6464 वोटों का रहा था. अहम बात यह है क‍ि कांग्रेस के संजय रत्‍न 2012 के व‍िधायक रहते चुनाव में उतरे थे, लेकिन 2017 के चुनाव में उनको भाजपा से करारी मात म‍िली.

ये हैं पिछले चुनावों के परिणाम: 2007 में भाजपा के रमेश चंद ने ही संजय रत्‍न को हराया था. वह 2003 और 2007 के चुनाव न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर लड़ते आए हैं. दोनों ही चुनावों में उनका मुकाबला भाजपा के रमेश चंद के साथ सीधा रहा है. इन चुनावों से पहले रमेश चंद ने 1998 का चुनाव न‍िर्दलीय के रूप में लड़ा था. इससे यह साफ होता है क‍ि इस सीट पर कांग्रेस या भाजपा व अन्‍य दल की बजाय व्‍यक्‍त‍िगत चेहरा काफी मायने रखता है. जनता ने कई बार इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों को चुनाव जीता कर व‍िधानसभा सदन में भेजा है.

1972 के चुनाव में भी मेला राम और वेद भूषण न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी आमने सामने रहे. मेला राम ने 5,452 वोटों के मार्ज‍िन से यह सीट जीत ली थी. इसके बाद 1977 में कश्‍मीर स‍िंह राणा जेएनपी और बाद में 1982 में भाजपा के ट‍िकट से व‍िधायक चुने गए. 1985 में ईश्‍वर चंद न‍िर्दलीय और 1990 में धनी राम भाजपा और 1993 में कांग्रेस के केवल स‍िंह ने यहां से जीत दर्ज की थी. अब एक बार फ‍िर पुराने चेहरे ही मैदान में डटे हैं.

बीजेपी को राजपूत प्रत्याशी रवींद्र सिंह रवि पर भरोसा: 67 साल के रविंद्र सिंह रवि के पास 2.77 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. रविंद्र बीए पास हैं. ज्वालामुखी सीट पर सबसे ज्यादा राजपूत वोटर हैं. माना जा रहा है कि रविंद्र सिंह रवि राजपूत वोट को साधने में कामयाब होंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी संजय रतन भी हैं करोड़पति: 59 साल के कांग्रेस प्रत्याशी संजय रत्न भी करोड़पति हैं. उनके पास 2.98 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. संजय पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 2017 का चुनाव संजय हार गए थे. संजय को कुल 21,450 यानी कि 39.94% वोट मिले थे. ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वोटर्स भी अधिक हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने पुराने चेहरे संजय रत्न पर पूरा भरोसा है.

ये हैं इस सीट के मुद्दे: ज्वालामुखी सीट पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से शिक्षा और बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया जाता है. साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया जाता है. वहीं सड़कों की बदहाली से भी लोगों में नाराजगी देखने को मिलती है. इस बार मतदाताओं ने इन तमाम बातों को जहन में रखकर वोट कास्ट किया है.


पढ़ें- Jaswan Pragpur Seat: 10 साल बाद कांग्रेस करेगी कमाल या बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक?

ज्वालामुखी/कांगड़ा: 2017 में बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद धवाला ने ज्वालामुखी सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक संजय रत्न को 6464 वोटों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर बीजेपी ने सीट पर कब्जा जमाया था. वहीं इस बार भाजपा ने अपने सीट‍िंग व‍िधायक ध्‍वाला को देहरा सीट से मैदान में उतारा और ज्‍वालामुखी से भाजपा ने पूर्व मंत्री रव‍िन्‍द्र स‍िंह रव‍ि को मौका दिया है. इस सीट पर कांटे की टक्कर है. (BJP Candidate Ravinder Singh Ravi) (Congress candidate Sanjay Ratna

)

ज्वालामुखी में मतदान का प्रतिशत: इस बार ज्वालामुखी सीट पर 74.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं 2017 में 73.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार कांगड़ा जिले में कुल 71.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. ज्वालामुखी सीट की बात करें तो मतदान के प्रतिशत में बहुत ही मामूली 0.91 फीसदी का इजाफा देखने को मिला.

Jawalamukhi assembly seat profile
ज्वालामुखी सीट का इतिहास

मैदान में कुल 6 प्रत्याशी: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से कुल 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को होगा. इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संजय रतन, बीजेपी से रवींद्र सिंह रवि, आम आदमी पार्टी से होशियार सिंह चुनावी मैदान में हैं तो वहीं आजाद प्रत्याशी के तौर पर सुनील कुमार और अतुल कौशल के भी किस्मत का फैसला होना है. वहीं बीएसपी से सुशील कुमार भी 8 दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आप पार्टी के बीच माना जा रहा है.

ज्वालामुखी सीट पर मतदाता: कुल मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्‍या 78661 है. इसमें पुरूष मतदाता 39355 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 39306 है. इसके अलावा 1480 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 80141 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

2017 में बीजेपी ने जीती थी ज्वालामुखी: साल 2017 के व‍िधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश चंद ध्वाला ने 27,914 यानी 51.98% मत प्राप्‍त क‍िए थे, जबक‍ि कांग्रेस संजय रत्‍न को दूसरे स्थान पर रहते हुए 21,450 यानी 39.94 फीसदी वोट म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर मात्र 6464 वोटों का रहा था. अहम बात यह है क‍ि कांग्रेस के संजय रत्‍न 2012 के व‍िधायक रहते चुनाव में उतरे थे, लेकिन 2017 के चुनाव में उनको भाजपा से करारी मात म‍िली.

ये हैं पिछले चुनावों के परिणाम: 2007 में भाजपा के रमेश चंद ने ही संजय रत्‍न को हराया था. वह 2003 और 2007 के चुनाव न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर लड़ते आए हैं. दोनों ही चुनावों में उनका मुकाबला भाजपा के रमेश चंद के साथ सीधा रहा है. इन चुनावों से पहले रमेश चंद ने 1998 का चुनाव न‍िर्दलीय के रूप में लड़ा था. इससे यह साफ होता है क‍ि इस सीट पर कांग्रेस या भाजपा व अन्‍य दल की बजाय व्‍यक्‍त‍िगत चेहरा काफी मायने रखता है. जनता ने कई बार इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों को चुनाव जीता कर व‍िधानसभा सदन में भेजा है.

1972 के चुनाव में भी मेला राम और वेद भूषण न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी आमने सामने रहे. मेला राम ने 5,452 वोटों के मार्ज‍िन से यह सीट जीत ली थी. इसके बाद 1977 में कश्‍मीर स‍िंह राणा जेएनपी और बाद में 1982 में भाजपा के ट‍िकट से व‍िधायक चुने गए. 1985 में ईश्‍वर चंद न‍िर्दलीय और 1990 में धनी राम भाजपा और 1993 में कांग्रेस के केवल स‍िंह ने यहां से जीत दर्ज की थी. अब एक बार फ‍िर पुराने चेहरे ही मैदान में डटे हैं.

बीजेपी को राजपूत प्रत्याशी रवींद्र सिंह रवि पर भरोसा: 67 साल के रविंद्र सिंह रवि के पास 2.77 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. रविंद्र बीए पास हैं. ज्वालामुखी सीट पर सबसे ज्यादा राजपूत वोटर हैं. माना जा रहा है कि रविंद्र सिंह रवि राजपूत वोट को साधने में कामयाब होंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी संजय रतन भी हैं करोड़पति: 59 साल के कांग्रेस प्रत्याशी संजय रत्न भी करोड़पति हैं. उनके पास 2.98 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. संजय पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 2017 का चुनाव संजय हार गए थे. संजय को कुल 21,450 यानी कि 39.94% वोट मिले थे. ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वोटर्स भी अधिक हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने पुराने चेहरे संजय रत्न पर पूरा भरोसा है.

ये हैं इस सीट के मुद्दे: ज्वालामुखी सीट पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से शिक्षा और बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया जाता है. साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया जाता है. वहीं सड़कों की बदहाली से भी लोगों में नाराजगी देखने को मिलती है. इस बार मतदाताओं ने इन तमाम बातों को जहन में रखकर वोट कास्ट किया है.


पढ़ें- Jaswan Pragpur Seat: 10 साल बाद कांग्रेस करेगी कमाल या बीजेपी लगाएगी जीत की हैट्रिक?

Last Updated : Nov 26, 2022, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.