ETV Bharat / state

Jaisinghpur Assembly Seat Result: जयसिंहपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार यादविंदर गोमा विजयी, बीजेपी प्रत्याशी हारे - Himachal Assembly Election Result 2022

जयसिंहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा ने जीत हासिल की हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रविंदर धीमान को हार का सामना करना पड़ा है. (Himachal Assembly Election Result 2022) ( yadvinder goma vs ravinder kumar dhiman)

jaisinghpur assembly seat result
जयसिंहपुर सीट पर मतगणना
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 3:00 PM IST

जयसिंहपुर: कांगड़ा जिले में जयसिंहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा ने जीत हासिल की हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रविंदर धीमान को हार का सामना करना पड़ा है. यादविंदर गोमा को 27464 वोट मिले हैं, जबकि रविंदर धीमान के 24870 वोट मिले हैं. जयसिंहपुर विधानसभा सीट से इस बार सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी रविंदर धीमान और कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा के बीच मुख्य मुकाबला था. जयसिंहपुर विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व सीट है. प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों में से जयसिंहपुर 13वीं विधानसभा सीट है. (Himachal Assembly Election Result 2022) (jaisinghpur assembly seat result) ( yadvinder goma vs ravinder kumar dhiman)

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा: जयसिंहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने यादविंदर गोमा पर भरोसा जताया था. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार यादविंदर गोमा की उम्र 36 साल है. इनके पास करीब 2 करोड़ 4 लाख की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 28 लाख 58 हजार के देनदारी है. यादविंदर गोमा ने एमबीए की पढ़ाई की है. इनके ऊपर अब तक किसी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. (candidate from Jaisinghpur assembly seat)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान: भाजपा पार्टी ने एक बार फिर से रविंद्र कुमार धीमान पर अपना भरोसा जताया था और उन्हें टिकट देकर इस सीट से लड़वाया. रविंद्र कुमार धीमान इस सीट से विधायक भी रह चुके हैं और एक साधारण से परिवार से संबंध रखते हैं. निर्वाचन कार्यलय में जमा दस्तावेज के अनुसार रविंद्र कुमार की उम्र 61 साल है. इनके पास करीब 1 करोड़ 7 लाख की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 26 लाख 27 हजार की देनदारी है. रविंद्र कुमार ने बीए तक की पढ़ाई की है. उनके ऊपर अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. वर्तमान में जयसिंहपुर से ही बीजेपी से विधायक हैं. (BJP candidate from Jaisinghpur assembly seat)

साल 2017 में जयसिंहपुर में जीत का अंतर: वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा को 10,710 वोटों के मार्जन से हरा दिया था लेकिन इस मर्तबा एक बार फिर से कांग्रेस हाई कमान ने यादविंदर गोमा पर अपना भरोसा जताया है. कांग्रेस ने यादविंदर गोमा को इस सीट से टिकट देकर चुनाव लड़वाया है. बात अगर भाजपा प्रत्याशी की करें तो भाजपा ने रविंद्र कुमार धीमान पर विश्वास जताया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस से यादविंदर गोमा बीजेपी प्रत्याशी के सामने चुनावी समर में हैं. (HP Poll Result 2022)

जयसिंहपुर: कांगड़ा जिले में जयसिंहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा ने जीत हासिल की हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रविंदर धीमान को हार का सामना करना पड़ा है. यादविंदर गोमा को 27464 वोट मिले हैं, जबकि रविंदर धीमान के 24870 वोट मिले हैं. जयसिंहपुर विधानसभा सीट से इस बार सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी रविंदर धीमान और कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा के बीच मुख्य मुकाबला था. जयसिंहपुर विधानसभा सीट एससी के लिए रिजर्व सीट है. प्रदेश की कुल 68 विधानसभा सीटों में से जयसिंहपुर 13वीं विधानसभा सीट है. (Himachal Assembly Election Result 2022) (jaisinghpur assembly seat result) ( yadvinder goma vs ravinder kumar dhiman)

कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा: जयसिंहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने यादविंदर गोमा पर भरोसा जताया था. निर्वाचन कार्यालय में जमा दस्तावेज के अनुसार यादविंदर गोमा की उम्र 36 साल है. इनके पास करीब 2 करोड़ 4 लाख की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 28 लाख 58 हजार के देनदारी है. यादविंदर गोमा ने एमबीए की पढ़ाई की है. इनके ऊपर अब तक किसी तरह का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. (candidate from Jaisinghpur assembly seat)

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान: भाजपा पार्टी ने एक बार फिर से रविंद्र कुमार धीमान पर अपना भरोसा जताया था और उन्हें टिकट देकर इस सीट से लड़वाया. रविंद्र कुमार धीमान इस सीट से विधायक भी रह चुके हैं और एक साधारण से परिवार से संबंध रखते हैं. निर्वाचन कार्यलय में जमा दस्तावेज के अनुसार रविंद्र कुमार की उम्र 61 साल है. इनके पास करीब 1 करोड़ 7 लाख की संपत्ति है. वहीं, इनके ऊपर करीब 26 लाख 27 हजार की देनदारी है. रविंद्र कुमार ने बीए तक की पढ़ाई की है. उनके ऊपर अभी तक किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं है. वर्तमान में जयसिंहपुर से ही बीजेपी से विधायक हैं. (BJP candidate from Jaisinghpur assembly seat)

साल 2017 में जयसिंहपुर में जीत का अंतर: वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने कांग्रेस के प्रत्याशी यादविंदर गोमा को 10,710 वोटों के मार्जन से हरा दिया था लेकिन इस मर्तबा एक बार फिर से कांग्रेस हाई कमान ने यादविंदर गोमा पर अपना भरोसा जताया है. कांग्रेस ने यादविंदर गोमा को इस सीट से टिकट देकर चुनाव लड़वाया है. बात अगर भाजपा प्रत्याशी की करें तो भाजपा ने रविंद्र कुमार धीमान पर विश्वास जताया है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस से यादविंदर गोमा बीजेपी प्रत्याशी के सामने चुनावी समर में हैं. (HP Poll Result 2022)

Last Updated : Dec 8, 2022, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.