धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर देश-विदेश में जा रहे हैं. इन्वेस्टर्स मीट के उपरांत प्रदेश में होने वाले औद्योगिक निवेश से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. नुरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि सीएम बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों में जा रहे हैं, बड़े-बड़े उद्योगपतियों को हिमाचल में आने का न्यौता दे रहे हैं.
औद्योगिक निवेश के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर को बधाई देते हुए राकेश पठानिया ने कहा कि जयराम पहले ऐसे सीएम हैं, जो अंबानी के पास गए, अदानी के पास गए, टाटा के पास, हमारे सीएम हिमाचल में निवेश के लिए इंडस्ट्री के लिए हर कहीं जा रहे हैं. जिससे हिमाचल में औद्योगिक निवेश हो और प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिले. सीएम की इस पहल से प्रदेश के युवाओं में भी उम्मीद है कि उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और प्रदेश में रोजगार मिलेगा. नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि विरोध करना कांग्रेस नेताओं की आदम बन गई है.
राकेश पठानिया ने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश में राज करने वाली कांग्रेस 30 फीसदी वोट तक सीमित हो गई है, जबकि भाजपा 70 फीसदी तक पहुंच गई है. पठानिया ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में अनइनोवेटिव लीडरशिप पैदा की है, जिनके पास कुछ नहीं है. पठानिया ने कहा कि बड़े व छोटे रिजॉर्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि दोनों में निवेश आएगा और टूरिस्ट प्रदेश में आकर्षित होगा. प्रदेश में इंटरनेशनल टूरिस्ट के लिए सेवन स्टार रिजॉर्ट्स नहीं है, टूरिज्म क्षेत्र में सीएम बढ़िया काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को बंद करने के विरोध में वकील, मंडी प्रशासनिक बैंच के बाहर दिया धरना