नूरपुर: जिला के ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा, पालमपुर, नूरपूर, कांगड़ा में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. नूरपूर में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने तिरंगा फहराया और पुलिस, एनसीसी, एनएसएस सहित स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा सलामी दी गई. कार्यक्रम में एसडीएम ने इलाके सहित पूरे देशवासियों को बधाई दी और कई युवाओं को समाज मे उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया.
एसडीएम ने युवाओं के साथ विभिन्न विभागों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. सुरेंद्र ठाकुर ने इस दौरान कहा कि चुनावों के दौरान जिस तरह आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने जिस तरह से सहयोग दिया और मुश्किल काम को भी आसान कर दिया वह काबिले तारीफ है.
एसडीएम ने कहा कि जिस तरह से नूरपुर के प्रशासनिक अधिकारी काम करते है उससे नूरपूर बाकी अन्य इलाकों से ज्यादा तरक्की कर रहा है. उन्होंने नूरपूर में युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए नूरपूर स्पोर्ट्स क्लब की भी प्रशंसा की.
एसडीएम ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को भी कड़ी मेहनत करने की सलाह दी. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने की भी हिदायत दी. वहीं, स्कूली बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तूत किए. कार्यक्रम में उनके साथ डीएसपी नूरपूर साहिल अरोड़ा, ईओ नूरपूर आर एस वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.