देहरा: नगर परिषद देहरा में लगाई गई हाई मास्क लाइट के उद्घाटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नगर परिषद देहरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने वीरवार को टाउन हाल, हनुमान चौक और बस अड्डे के पास लगी हाई मास्क लाइट का वर्चुअली उद्घाटन किया. हाई मास्क लाइटों के खंभों पर उद्घाटन पट्टिकाएं भी लगाई गई थी, लेकिन कार्यक्रम के एक घंटे बाद ही उद्घाटन पट्टिकाओं को हटा दिया गया.
सीएम से करेंगे शिकायत
नगर परिषद देहरा के उपाध्यक्ष मलकियत सिंह परमार ने कहा की पट्टिकाएं हटाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी. परमार ने कहा की यह पट्टिकाएं हटाने का काम हमारे विभाग ने ही किया है और अब विभाग को इस पर जवाब देना होगा. नगर परिषद अध्यक्षा ने उद्घाटन पट्टिकाओं को हटाने का आरोप देहरा के निर्दलीय विधायक पर लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने विधायक के कहने पर ही यह कदम उठाया है.
विधायक नीधि का नहीं लगा कोई पैसा
नगर परिषद अध्यक्षा सुनीता कुमारी का कहना है कि वह इलाके के चुने हुए नुमाइंदे हैं. उन्हें अधिकार है कि नप के लगे हुए पैसों वाली जगहों का वह उद्घाटन करें. उन्होंने कहा कि शहर में एक हाई मास्क लाइट डीसी फंड के पैसों और दूसरी लाइट नगर परिषद के पैसों से लगी है. टाउन हाल की मरम्मत में भी नगर परिषद और कुछ दानी लोगों का पैसा लगा हुआ है. इसमें विधायक फंड का कोई पैसा नहीं लगा हुआ है. सुनीता ने कहा कि इस तरह का व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा.
पढ़ें: उद्योग मंत्री ने देहरा में पात्र लोगों को बांटे इंडक्शन चूल्हे व सोलर लैंप, लोगों से की ये अपील