धर्मशाला: 22 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा. जिसे देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को टिकट के अधिक दाम चुकाने होंगे. मैच में सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का होगा. जबकि सबसे महंगा टिकट 30 हजार रुपए का रखा गया है. इस बार क्रिकेट प्रेमियों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिये ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती हैं. दरअसल इस बार BCCI ने घरेलू टीम के मैच के मद्देनजर सबसे सस्ता टिकट डेढ़ हजार और सबसे महंगा 30 हजार तक रखा है. ये महंगा टिकट स्टेडियम के कॉर्पोरेट बॉक्स का होगा. गौरतलब है कि विश्वकप के पांच मुकाबले धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा.
मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग एक सितंबर से शुरू हो जाएगी. बुक माई शो वेबसाइट पर क्रिकेट प्रेमी 1500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक के टिकट बुक कर सकते हैं. धर्मशाला स्टेडियम में कॉर्पोरेट बॉक्स को छोड़कर कुल 14 स्टैंड हैं. 1500 रुपये टिकट के चार स्टैंड रखे हैं. 2,000 रुपये के टिकट भी ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने विश्व कप में भारतीय टीम के मैचों के लिए टिकट के दाम अन्य मैचों के मुकाबले बढ़ाए हैं. धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड मैच में सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपये होगा. 2000 रुपये का टिकट भी क्रिकेट प्रेमियों को मिलेगा. जबकि अन्य स्टैंडों के दाम 5000, 7000, 12 हजार और 20 हजार रुपये तक हो सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के लिए टिकट के दाम 1500 रुपये से शुरू होकर 30 हजार रुपये तक होंगे. मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग एक सिंतबर से बुक माई शो वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Dharamshala Stadium: ICC विश्व कप से पहले प्रैक्टिस एरिया में लगेंगी फ्लड लाइट, देर शाम तक खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास