ETV Bharat / state

HRTC और टूरिस्ट बस में टक्कर, ढलियारा में हुआ हादसा - त्रिगर्त

जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की धर्मशाला डिपो की बस होशियारपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान चिंतपूर्णी से आ रही टूरिस्ट बस जब ढलियारा बाजार के पास पहुंची तो दोनों में आमने सामने से टक्कर हो गई.

एचआरटीसी और टूरिस्ट बस में टक्कर
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 3:09 PM IST

ज्वालामुखी: कांगड़ा जिले के ढलियारा में बुधवार को टूरिस्ट बस और एचआरटीसी बस की टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं. इस घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से देहरा अस्पताल पहुंचाया.


जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की धर्मशाला डिपो की बस होशियारपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान चिंतपूर्णी से आ रही टूरिस्ट बस जब ढलियारा बाजार के पास पहुंची तो दोनों में आमने सामने से टक्कर हो गई.


इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम भी लग गया. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई ट्रैफिक इंचार्ज हेमंत ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही बसों में सवार लोगों के बयान कलमबद्ध किए.


घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हादसे के कारण की जांच की जा रही है.
घायलों में बस चालक तिलक राज निवासी गगली धर्मशाला, चरनजीत कौर और सज्जन सिंह निवासी लुधियाना, सुभाष चंद निवासी परेड़ शाहपुर, किक्कर सिंह निवासी बड़ोह कांगडा, दीपक कुमार निवासी हरियाणा, रानी सेठी निवासी लुधियाना व बस का परिचालक शुभम ठाकुर कंडक्टर देहरा शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल-पंजाब बॉर्डर एरिया में बढ़ रहा चिट्टा और देह व्यापार, पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन ऑलआउट

ज्वालामुखी: कांगड़ा जिले के ढलियारा में बुधवार को टूरिस्ट बस और एचआरटीसी बस की टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं. इस घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से देहरा अस्पताल पहुंचाया.


जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की धर्मशाला डिपो की बस होशियारपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान चिंतपूर्णी से आ रही टूरिस्ट बस जब ढलियारा बाजार के पास पहुंची तो दोनों में आमने सामने से टक्कर हो गई.


इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम भी लग गया. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई ट्रैफिक इंचार्ज हेमंत ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही बसों में सवार लोगों के बयान कलमबद्ध किए.


घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हादसे के कारण की जांच की जा रही है.
घायलों में बस चालक तिलक राज निवासी गगली धर्मशाला, चरनजीत कौर और सज्जन सिंह निवासी लुधियाना, सुभाष चंद निवासी परेड़ शाहपुर, किक्कर सिंह निवासी बड़ोह कांगडा, दीपक कुमार निवासी हरियाणा, रानी सेठी निवासी लुधियाना व बस का परिचालक शुभम ठाकुर कंडक्टर देहरा शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल-पंजाब बॉर्डर एरिया में बढ़ रहा चिट्टा और देह व्यापार, पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन ऑलआउट


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Wed, Jun 12, 2019, 2:37 PM
Subject: न्यूज
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


ढलियारा में टूरिस्ट बस और HRTC बस की आमने-सामने टक्कर, ड्राइवर सहित 7 लोग जख्मी


बाजार में हुआ हादसा, अचानक हुई टक्कर से चीखों पुकार में बदला माहौल
एम्बुलेंस के माद्यम से स्थानीय अस्पताल देहरा पहुंचाए श्रद्धालु
बस के चालक की हालत नाजुक
होशियारपुर की ओर जा रही थी पथ परिवहन निगम की बस
ज्वालामुखी, 12 जून (नितेश): कांगड़ा जिले के ढलियारा में बुधवार को टूरिस्ट बस व पथ परिबहन निगम की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की आस पास स्तिथ बाज़ार के लोग भी बाहर निकल गए ओर बचाब कार्य मे जुट गए। अचानक हुई इस घटना के बाद यहां माहौल चीखों पुकार में बदल गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को एम्बुलेंस के माद्यम से स्थानीय अस्पताल देहरा पहुँचाया गया। इस हादसे में बस के चालक सहित 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमे बस का चालक सहित परिचालक शामिल है, जिसमे बस के चालक की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में बस का चालक तिलक राज निबासी गगली धर्मशाला, चरनजीत कौर व उसका पति सज्जन सिंह निवासी लुधियाना, सुभाष चंद निबासी परेड़ शाहपुर, किककर सिंह निवासी बड़ोह कांगडा, दीपक कुमार निबासी हरियाना, रानी सेठी निवासी लुधियाना व बस का परिचालक शुभम ठाकुर कंडक्टर देहरा शामिल है।
जानकारी के अनुसार पथ परिबहन निगम धर्मशाला डिपो की एक बस होशियारपुर की ओर जा रही थी कि इसी बीच दूसरी तरफ चिन्तपुर्णी से आ रही टूरिस्ट बस जब ढलियारा बाजार के पास पहुंची तो दोनों में आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद एकएक दोनों तरफ जाम भी कग गया, साथ ही स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे ए एस आई ट्रैफिक इंचार्ज हेमन्त ने घटनस्थल का जायजा लिया साथ ही बसों में सवार लोगों के बयान कमलबध किए। हालांकि  खबर लिखे जाने तक  हादसे के कारणों का पता नही चल पाया था। बहरहाल पुलिस की इस मामले को लेकर छानबीन जारी है। डी एस पी देहरा लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
फोटोकैप्शन
ढलियारा के पास हुए हादसे में घायल हुआ बस का चालक तिलक राज व दूसरी ओर बसों में हुई आमने सामने टक्कर। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.