ज्वालामुखी: कांगड़ा जिले के ढलियारा में बुधवार को टूरिस्ट बस और एचआरटीसी बस की टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं. इस घटना से बाजार में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से देहरा अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की धर्मशाला डिपो की बस होशियारपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान चिंतपूर्णी से आ रही टूरिस्ट बस जब ढलियारा बाजार के पास पहुंची तो दोनों में आमने सामने से टक्कर हो गई.
इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम भी लग गया. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई ट्रैफिक इंचार्ज हेमंत ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही बसों में सवार लोगों के बयान कलमबद्ध किए.
घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और हादसे के कारण की जांच की जा रही है.
घायलों में बस चालक तिलक राज निवासी गगली धर्मशाला, चरनजीत कौर और सज्जन सिंह निवासी लुधियाना, सुभाष चंद निवासी परेड़ शाहपुर, किक्कर सिंह निवासी बड़ोह कांगडा, दीपक कुमार निवासी हरियाणा, रानी सेठी निवासी लुधियाना व बस का परिचालक शुभम ठाकुर कंडक्टर देहरा शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल-पंजाब बॉर्डर एरिया में बढ़ रहा चिट्टा और देह व्यापार, पुलिस शुरू करेगी ऑपरेशन ऑलआउट