ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए 'होशियार टास्क फोर्स' गठित, मॉड्यूल की हर तरफ चर्चा

author img

By

Published : May 18, 2021, 8:24 AM IST

Updated : May 18, 2021, 9:30 AM IST

कांगड़ा जिला के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने एक ऐसी मिसाल पेश की है. जिसके मॉड्यूल को अब पूरे प्रदेश में लागू करने की जयराम सरकार द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है. होशियार सिंह अपनी टास्क फोर्स के साथ घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. एक वीडियो जारी कर निर्दलीय विधायक ने इसकी जानकारी दी है.

photo
फोटो

देहरा: कोरोना महामारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लगी है. ऐसे में चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. वहीं, कांगड़ा जिले में रोजाना चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

मॉड्यूल की हर तरफ चर्चा

कांगड़ा जिला के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसके मॉड्यूल को अब पूरे प्रदेश में लागू करने की जयराम सरकार द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है. होशियार सिंह अपनी टास्क फोर्स के साथ घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. एक वीडियो जारी कर निर्दलीय विधायक ने इसकी जानकारी दी है.

वीडियो

घर-घर जाकर कर रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच

विधायक ने कहा कि उनके वॉलिंटियर्स ऑक्सीमीटर से सभी का ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं. थर्मल स्कैनर से तापमान चेक किया जा रहा है. होशियार सिंह ने कहा जब मैं खुद कोरोना पॉजिटिव हुआ तो मैंने यह जाना की कोविड-19 कितनी भयंकर बीमारी है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते अब मैं स्वस्थ होने के बाद फील्ड में हूं. लोगों से मिला व उसके बाद यह मॉडल तैयार किया है. होशियार टास्क फोर्स के वॉलिंटियर्स हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.

जांच के दौरान 35 लोग सस्पेक्टेड

होशियार सिंह ने कहा अभी तक हमने पांच हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है. ग्राम पंचायत बीहण में 35 लोग सस्पेक्टेड आए, उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम आया है. जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड सैंपल लिया गया. जिनमें से 25 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

इसी तरह ग्राम पंचायत खबली में 2 लोग सस्पेक्टेड थे, उन दोनों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया यह एक ऐसा मॉडल है जिसमें हम लोगों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर रहे हैं. जिनका ऑक्सीजन लेवल 96 है, वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. वह सभी लोग टेंशन मुक्त भी हो रहे हैं. साथ ही जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है, उनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल की हर तरफ चर्चा हो रही है.

मुहिम से जुड़ने की अपील

होशियार सिंह ने सभी राजनीतिक पार्टियों व समाजसेवियों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है. ताकि देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोग स्वस्थ हो सके व कोरोना मुक्त हो सके. साथ ही जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है उनकी भी मदद करें. उनको समय-समय पर दवाई, खाना आदि का सहयोग करें.

लोगों से सहयोग की अपील

उन्होंने कहा की कोरोना पॉजिटिव लोगों को स्टीम मशीन की आवश्यकता है. मार्केट में यह भी ब्लैक हो रहा है और महंगे दामों पर बिक रहा है. इसलिए उन्होंने 500 स्टीम मशीन ऑर्डर किए हैं. जो कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को मुफ्त में दिए जाएंगे. उन्होंने इस मुहिम के लिए सभी लोगों के सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपनी इस मुहिम के तहत वे जल्द ही देहरा विधानसभा क्षेत्र की 1 लाख से अधिक आबादी के स्वास्थ्य की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत, 3760 लोग हुए स्वस्थ

देहरा: कोरोना महामारी अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लगी है. ऐसे में चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. वहीं, कांगड़ा जिले में रोजाना चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

मॉड्यूल की हर तरफ चर्चा

कांगड़ा जिला के देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसके मॉड्यूल को अब पूरे प्रदेश में लागू करने की जयराम सरकार द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है. होशियार सिंह अपनी टास्क फोर्स के साथ घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. एक वीडियो जारी कर निर्दलीय विधायक ने इसकी जानकारी दी है.

वीडियो

घर-घर जाकर कर रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच

विधायक ने कहा कि उनके वॉलिंटियर्स ऑक्सीमीटर से सभी का ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं. थर्मल स्कैनर से तापमान चेक किया जा रहा है. होशियार सिंह ने कहा जब मैं खुद कोरोना पॉजिटिव हुआ तो मैंने यह जाना की कोविड-19 कितनी भयंकर बीमारी है. उन्होंने कहा कि इसी के चलते अब मैं स्वस्थ होने के बाद फील्ड में हूं. लोगों से मिला व उसके बाद यह मॉडल तैयार किया है. होशियार टास्क फोर्स के वॉलिंटियर्स हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं.

जांच के दौरान 35 लोग सस्पेक्टेड

होशियार सिंह ने कहा अभी तक हमने पांच हजार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है. ग्राम पंचायत बीहण में 35 लोग सस्पेक्टेड आए, उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम आया है. जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड सैंपल लिया गया. जिनमें से 25 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

इसी तरह ग्राम पंचायत खबली में 2 लोग सस्पेक्टेड थे, उन दोनों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया यह एक ऐसा मॉडल है जिसमें हम लोगों के घर-घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर रहे हैं. जिनका ऑक्सीजन लेवल 96 है, वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. वह सभी लोग टेंशन मुक्त भी हो रहे हैं. साथ ही जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है, उनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मॉड्यूल की हर तरफ चर्चा हो रही है.

मुहिम से जुड़ने की अपील

होशियार सिंह ने सभी राजनीतिक पार्टियों व समाजसेवियों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है. ताकि देहरा विधानसभा क्षेत्र के लोग स्वस्थ हो सके व कोरोना मुक्त हो सके. साथ ही जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है उनकी भी मदद करें. उनको समय-समय पर दवाई, खाना आदि का सहयोग करें.

लोगों से सहयोग की अपील

उन्होंने कहा की कोरोना पॉजिटिव लोगों को स्टीम मशीन की आवश्यकता है. मार्केट में यह भी ब्लैक हो रहा है और महंगे दामों पर बिक रहा है. इसलिए उन्होंने 500 स्टीम मशीन ऑर्डर किए हैं. जो कोरोना पॉजिटिव आए लोगों को मुफ्त में दिए जाएंगे. उन्होंने इस मुहिम के लिए सभी लोगों के सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपनी इस मुहिम के तहत वे जल्द ही देहरा विधानसभा क्षेत्र की 1 लाख से अधिक आबादी के स्वास्थ्य की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत, 3760 लोग हुए स्वस्थ

Last Updated : May 18, 2021, 9:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.