ETV Bharat / state

राजकीय अध्यापक संघ ने सरकार पर साधा निशाना, इन मांगों को पूरा करने की उठाई मांग - अध्यापक संघ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम

ज्वालामुखी में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसदौरान धर्मशाला, ज्वाली, और नुरपुर शिक्षा खंड के चुनाव संपन्न हुए.

Himachal Government Teachers Association meeting
राजकीय अध्यापक संघ
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:37 PM IST

कांगड़ा: ज्वालामुखी में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने की. इस मौके पर वीरेंद्र चौहान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. वीरेंद्र चौहान ने कहा कि शिक्षकों के 48 सूत्रीय मांग पत्र को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. वहीं, इस मौके पर धर्मशाला, जवाली व नूरपुर शिक्षा खंड के चुनाव सम्पन्न करवाए गए.

खंड धर्मशाला से गुरदर्शन सिंह डडवाल को अध्यक्ष जबकि पवन चौधरी को महासचिव का दायित्व सौंपा गया. राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर जिला कांगड़ा के अध्यक्ष का भी चुनाव किया. नरदेव ठाकुर को जिला कांगड़ा का अध्यक्ष व सुमन चौधरी को महासचिव का पद सौंपा गया.

वीडियो.

बता दें कि संघ की मुख्य मांगों में शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की 31 अक्टूबर 2005 की अधिसूचना को लागू करने की मांग उठाई. प्रत्येक प्राथमिक पाठशाला में एक अध्यापक का अतिरिक्त पद सृजित करने की मांग की है.

वहीं, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने को भी मांग की गई है. इस के साथ ही लगभग 43 सूत्रीय मांग पत्र भी तैयार किया गया जो मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: सेना भर्ती में सुनील ने लगाई सबसे तेज दौड़, 1600 मीटर दूरी मात्र 5.02 मिनट में तय

कांगड़ा: ज्वालामुखी में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने की. इस मौके पर वीरेंद्र चौहान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. वीरेंद्र चौहान ने कहा कि शिक्षकों के 48 सूत्रीय मांग पत्र को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. वहीं, इस मौके पर धर्मशाला, जवाली व नूरपुर शिक्षा खंड के चुनाव सम्पन्न करवाए गए.

खंड धर्मशाला से गुरदर्शन सिंह डडवाल को अध्यक्ष जबकि पवन चौधरी को महासचिव का दायित्व सौंपा गया. राजकीय अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर जिला कांगड़ा के अध्यक्ष का भी चुनाव किया. नरदेव ठाकुर को जिला कांगड़ा का अध्यक्ष व सुमन चौधरी को महासचिव का पद सौंपा गया.

वीडियो.

बता दें कि संघ की मुख्य मांगों में शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग की 31 अक्टूबर 2005 की अधिसूचना को लागू करने की मांग उठाई. प्रत्येक प्राथमिक पाठशाला में एक अध्यापक का अतिरिक्त पद सृजित करने की मांग की है.

वहीं, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने को भी मांग की गई है. इस के साथ ही लगभग 43 सूत्रीय मांग पत्र भी तैयार किया गया जो मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: सेना भर्ती में सुनील ने लगाई सबसे तेज दौड़, 1600 मीटर दूरी मात्र 5.02 मिनट में तय

Intro:ज्वालामुखी में गरजा हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ

प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार को ललकाराBody:
ज्वालामुखी, 11 जनवरी (नितेश): हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम ज्वालामुखी में राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुआ। वीरेंद्र चौहान ने प्रदेश सरकार पर गरजते हुए उन्हें ललकारा राज्य के शिक्षकों के 48 सूत्रीय मांग जो कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखी है उन मांगों को शिक्षकों के हितों को देखते हुए जल्द से जल्द पूरा किया जाए और प्रदेश के शिक्षकों पर कोई भी निर्णय ना थोपा जाए। इस कार्यक्रम में एचजीटीयू के तीसरी बार नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की मौजूदगी में राज्य चीफ पैटर्न अरुण गुलेरिया, पैटर्न सरोज मेहता, राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव ठाकुर, अजय शर्मा व कमल राज अत्री, उपप्रधान गोविन्दर पठनीय, राज्य महासचिव शाम लाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष जिनमे जिला चंबा से हरी प्रसाद, शिमला, महावीर कैंथला, हमीरपीर से सुनील शर्मा, कुल्लू से यशपाल, मंडी से तिलक राज नायक, किन्नौर से राधा कृष्ण नेगी, ऊना से डॉक्टर किशन लाल व बिलसपुर से राजेश संधू अपनी कार्यकारिणियों सहित उपस्थित रहे। सदन में सर्वप्रथम जिला कांगड़ा के शिक्षा खण्डों धर्मशाला, जवाली व नूरपुर के चुनाव सम्पन्न करवाये गए। खण्ड धर्मशाला से गुरदर्शन सिंह डडवाल को खण्ड अध्यक्ष जबकि पवन चौधरी को खण्ड महासचिव का दायित्व सौंपा गया। इसी तरह खण्ड नूरपुर से अध्यक्ष व महासचिव। जवाली से व नगरोटा सुर्रियाँ से को जिम्मेदारी सौंपी गई। राजकीय अध्यापक संघ के मौजूद लगभग 150 प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर जिला कांगड़ा का अध्यक्ष चुना। नरदेव ठाकुर (शिक्षाखण्ड देहरा) को जिला कांगड़ा का अध्यक्ष व सुमन चौधरी(नगरोटा भगवा) को महासचिव चुना गया। नई जिला कार्यकारिणी के चयनित सदस्यों के शपथ केते ही सदन की कार्यवाही आरम्भ की गई। उपरोक्त शिक्षक नेताओं ने इस अवसर पर सदन को संवोधित भी किया। राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने इस अवसर ओर कहा कि संगठन में अनुशाशनहीनता बर्दास्त नही की जाएगी और अध्यापक हिट में कार्य कर रहे शिक्षकों को आगे आने का प्रोत्साहन दिया।

संजय चौधरी पुनः बने राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रेस सचिव- इस अवसर पर धर्मशाला से शिक्षक नेता संजय चौधरी को राज्य संघ का पुनः प्रेस सचिव बनाया गया है। संगठन व शिक्षा में उनके बेहतरीन सहयोग हेतु उन्हें पुनः ये पद दिया गया है।

राज्य के इस जनरल हाउस में एवम खण्ड कार्यकारिणियों की आम राय से शिक्षक व शिक्षा हित में एक डिमांड चार्टर भी तैयार किया गया जिस हेतु प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से मिल कर यथाशीघ्र एक बैठक करने हेतु भी समय मांगा गया है। संघ की मुख्य मांगों में शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभाग की 31 अक्टूबर 2005 की अधिसूचना एडीएन सी 3/2006 की अधिसूचना को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग उठाई। प्रत्येक प्राथमिक पाठशाला में एक अध्यापक का अतिरिक्त पद सृजित करने की मांग उठाई। अध्यापकों को गैर शैक्षणिक कामों से पूर्णतया मुक्त रखा जाए। पुरानी पेंशन व्यस्था बहाल की जाए।अनुबंध शिक्षकों को समस्त लाभ तत्काल दिए जाएं। अध्यापकों की सेवनिव्रति आयु 62 साल हो। पदोन्नति पर ग्रेड पे रोकने सम्बन्धी अधिसूचना तुरन्त निरस्त हो। पदोन्नति हेतु पांच साल की सेवा अवधि को कम कर तीन वर्ष किया जाए। कालेज प्रवक्ता हुतु पदोन्नति नियमो में संशोधन कर योग्य स्कूल प्रध्यापकों को पदोन्नत किया जाए। सातवे वेतन आयोग की संस्तुतियों को यथाशीघ्र लागू किया जाए। उच्च व प्रारम्भिक निदेशकों की नियुक्ति प्रशाशनिक सेवा से की जाए। शास्त्री व भाषा शिक्षकों का नामकरण स्नातक अध्यापक किया जाए। समस्त राज्य बजट का कम से कम 6% खर्च शिक्षा पर खर्च किया जाए। राजकीय अध्यापक संघ के साथ जेसीसी मीटिंग बुलाई जाए व लेक्चरर न्यू अधिसूचना को तुरंत रद्द किया जाए। इस के साथ ही लगभग 43 सूत्रीय मांग उतर भी तैयार किया गया जो कि आगामी मुख्यमंत्री जी के बॉथक में उनके समक्ष उठाया जाएगा। ये जानकारी राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी मीडिया प्रभारी शशिकांत गौतम लोक गायक कुलदीप राणा ने दी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.