ETV Bharat / state

कांगड़ा में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर, खड्ड में बहती नजर आई कार

कांगड़ा जिले में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिले में रविवार की देर रात से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. वहीं, जयसिंहपुर के अंद्रेटा में भारी बारिश के कारण मच्याल खड्ड में कार पानी के तेज बहाव में बह गई.

HEAVY RAINFALL IN KANGRA DISTRICT
फोटो.
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 2:13 PM IST

कांगड़ा: जिले के लोगों के लिए इस बार बरसात आफत बनकर आई है. इससे कोई भी अछूता नहीं रहा. क्योंकि कांगड़ा में पिछले सोमवार को आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. कई लोगों के घर जमींदोज हो गए और करीब 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. रविवार देर रात से हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, एक कार भी खड्ड में बहती नजर आई.

पालमपुर उपमंडल के तहत आने वाले भवारना में अभियंता विभाग के कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में बारिश का पानी घुस गया है. पानी की वजह से मकान कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. विभाग ने सड़क के किनारों को पता करने के लिए उसकी खुदाई की थी और उसके बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया और जैसे ही बारिश शुरु हुई उस खुदाई में डाला गया ईंट, पत्थर बारिश की वजह से डॉक्टर विजय के घर के सामने आ गया, जिसकी वजह से बारिश का पानी उनके घर में घुस गया.

वीडियो.

हैरानी की बात यह है कि अभियंता विभाग का कार्यालय घर के पास होने के बाद ही विभाग का कोई भी कर्मचारी समस्या के समाधान के लिए नहीं भेजा गया. पंचायत प्रधान ने इस बात का जायजा लिया और आश्वासन दिया है कि विभाग से मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे.

विजय कुमार का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घर में एक बूढ़ी मां और पत्नी और छोटा बच्चा रहता है. ऐसे में अगर यही बहता हुआ पानी उनके घर में घुस जाए या कोई नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई कौन करेगा.

वहीं, जिले के जयसिंहपुर के अंद्रेटा में भारी बारिश के कारण मच्याल खड्ड में कार पानी के तेज बहाव में बह गई. कार पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. देर रात से जिले में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. बताते चले कि मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: भरमौर में भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में गिरी कार, एक शव बरामद, दो सवार लापता

कांगड़ा: जिले के लोगों के लिए इस बार बरसात आफत बनकर आई है. इससे कोई भी अछूता नहीं रहा. क्योंकि कांगड़ा में पिछले सोमवार को आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी. कई लोगों के घर जमींदोज हो गए और करीब 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. रविवार देर रात से हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, एक कार भी खड्ड में बहती नजर आई.

पालमपुर उपमंडल के तहत आने वाले भवारना में अभियंता विभाग के कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में बारिश का पानी घुस गया है. पानी की वजह से मकान कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. विभाग ने सड़क के किनारों को पता करने के लिए उसकी खुदाई की थी और उसके बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया और जैसे ही बारिश शुरु हुई उस खुदाई में डाला गया ईंट, पत्थर बारिश की वजह से डॉक्टर विजय के घर के सामने आ गया, जिसकी वजह से बारिश का पानी उनके घर में घुस गया.

वीडियो.

हैरानी की बात यह है कि अभियंता विभाग का कार्यालय घर के पास होने के बाद ही विभाग का कोई भी कर्मचारी समस्या के समाधान के लिए नहीं भेजा गया. पंचायत प्रधान ने इस बात का जायजा लिया और आश्वासन दिया है कि विभाग से मिलकर इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे.

विजय कुमार का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घर में एक बूढ़ी मां और पत्नी और छोटा बच्चा रहता है. ऐसे में अगर यही बहता हुआ पानी उनके घर में घुस जाए या कोई नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई कौन करेगा.

वहीं, जिले के जयसिंहपुर के अंद्रेटा में भारी बारिश के कारण मच्याल खड्ड में कार पानी के तेज बहाव में बह गई. कार पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. देर रात से जिले में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. बताते चले कि मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: भरमौर में भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में गिरी कार, एक शव बरामद, दो सवार लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.