ETV Bharat / state

इन्वेस्टर मीट पर पूर्व मंत्री बाली ने उठाए सवाल, सरकार से मांगा श्वेत पत्र - इन्वेस्टर मीट को लेकर सवाल उठाए

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने बिना सोचे-समझे इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर दिया. इससे किसी का भला नहीं होने वाला है और न ही किसी को रोजगार मिलने वाला है.

gs bali on investors meet
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 5:40 PM IST

धर्मशालाः जयराम सरकार द्वारा भले ही धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन पूरा हो चुका है, लेकिन इस पर अब राजनीति जमकर शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस ने इन्वेस्टर मीट को लेकर सवाल उठाए हैं. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने बिना सोचे-समझे इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर दिया.

जीएस बाली ने कहा कि इन्वेस्टर मीट पर खर्च की गई राशि के बारे में सरकार श्वेत पत्र जारी करे. सीएम जयराम ठाकुर की इन्वेस्टर मीट को लेकर निवेश लाने की सोच रही हो, लेकिन इसका सही मायने में मजाक बनकर रह गया. जयराम सरकार के दो साल में धर्मशाला और कांगड़ा को कुछ नहीं मिला.

वीडयो.

बाली ने इन्वेस्टर मीट पर कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि प्रदेश में जो उद्योग स्थापित हैं, उनमें से कितने चल रहे हैं, कितनों ने बंद करने का नोटिस दिया है और कितने जा चुके हैं. बेहतर होता सरकार उन उद्यमियों को ब्रांड एंबेसडर बनाती जो प्रदेश में उद्योग चल रहे हैं. इन्वेस्टर मीट में कोई बड़ा ग्रुप नहीं आया और जो आए, उनमें से किसी ने 500 करोड़ निवेश की हामी नहीं भरी.

विदेश से लाए जा रहे निवेशक, 118 तक की नहीं मिल रही परमिशन
बाली ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जहां विदेशों से निवेशक ला रही है, जबकि हिमाचल में पहले से काम कर रहे उद्यमियों को धारा 118 तक की परमिशन नहीं मिल रही है. अधिकारियों की टीम काम करती तो बेहतर होता, जबकि सरकार ने एक कंपनी को इसका कांट्रेक्ट दे दिया.

बाली ने कहा कि प्रदेश कुल जनसंख्या का 15 फीसदी यानि 10 लाख बेरोजगार सड़क पर हैं. प्रदेश में सीमेंट के दाम आसमान छू रहे हैं और आए दिन बिजली के कट लग रहे हैं. अब तक सरकार 4 हजार करोड़ से ज्यादा के लोन ले चुकी है और करोड़ों रुपये प्रचार प्रसार पर खर्च किए गए हैं.

इस प्रोग्राम से किसी का भला नहीं होने वाला है और न ही किसी को रोजगार मिलने वाला है. प्रदेश में 5 लाख लोग भी बढ़ गए तो सरकार के पास उन्हें देने के लिए पानी, बिजली व आधारभूत ढांचा तक नहीं है. बाली ने कहा कि जो उद्यमी आए थे, वो सही मायने में निवेश भी करेंगे या मात्र औपचारिकता निभाने आए थे, इस पर भी संशय है.

धर्मशालाः जयराम सरकार द्वारा भले ही धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन पूरा हो चुका है, लेकिन इस पर अब राजनीति जमकर शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस ने इन्वेस्टर मीट को लेकर सवाल उठाए हैं. पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने बिना सोचे-समझे इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर दिया.

जीएस बाली ने कहा कि इन्वेस्टर मीट पर खर्च की गई राशि के बारे में सरकार श्वेत पत्र जारी करे. सीएम जयराम ठाकुर की इन्वेस्टर मीट को लेकर निवेश लाने की सोच रही हो, लेकिन इसका सही मायने में मजाक बनकर रह गया. जयराम सरकार के दो साल में धर्मशाला और कांगड़ा को कुछ नहीं मिला.

वीडयो.

बाली ने इन्वेस्टर मीट पर कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि प्रदेश में जो उद्योग स्थापित हैं, उनमें से कितने चल रहे हैं, कितनों ने बंद करने का नोटिस दिया है और कितने जा चुके हैं. बेहतर होता सरकार उन उद्यमियों को ब्रांड एंबेसडर बनाती जो प्रदेश में उद्योग चल रहे हैं. इन्वेस्टर मीट में कोई बड़ा ग्रुप नहीं आया और जो आए, उनमें से किसी ने 500 करोड़ निवेश की हामी नहीं भरी.

विदेश से लाए जा रहे निवेशक, 118 तक की नहीं मिल रही परमिशन
बाली ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जहां विदेशों से निवेशक ला रही है, जबकि हिमाचल में पहले से काम कर रहे उद्यमियों को धारा 118 तक की परमिशन नहीं मिल रही है. अधिकारियों की टीम काम करती तो बेहतर होता, जबकि सरकार ने एक कंपनी को इसका कांट्रेक्ट दे दिया.

बाली ने कहा कि प्रदेश कुल जनसंख्या का 15 फीसदी यानि 10 लाख बेरोजगार सड़क पर हैं. प्रदेश में सीमेंट के दाम आसमान छू रहे हैं और आए दिन बिजली के कट लग रहे हैं. अब तक सरकार 4 हजार करोड़ से ज्यादा के लोन ले चुकी है और करोड़ों रुपये प्रचार प्रसार पर खर्च किए गए हैं.

इस प्रोग्राम से किसी का भला नहीं होने वाला है और न ही किसी को रोजगार मिलने वाला है. प्रदेश में 5 लाख लोग भी बढ़ गए तो सरकार के पास उन्हें देने के लिए पानी, बिजली व आधारभूत ढांचा तक नहीं है. बाली ने कहा कि जो उद्यमी आए थे, वो सही मायने में निवेश भी करेंगे या मात्र औपचारिकता निभाने आए थे, इस पर भी संशय है.

Intro:धर्मशाला- भले ही प्रदेश सरकार द्वारा धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन पूरा हो चुका है, लेकिन इस पर अब राजनीति शुरू हो गई हैं। कांगे्रेस ने इन्वेस्टर मीट को लेकर सवाल उठाए हैं। पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि सरकार ने जल्दीबाजी में बिना सोचे-समझे इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर दिया। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर मीट पर कितना खर्च हुआ, इस पर सरकार श्वेतनपत्र जारी करे, किन कार्यों पर कितना खर्च हुआ इसका विस्तृत ब्योरा दिया। बाली ने कहा कि भले ही सीएम जयराम ठाकुर की इन्वेस्टर मीट को लेकर निवेश लाने की सोच रही हो, लेकिन इसका सही मायने में मजाक बनकर रह गया। बाली ने कहा कि प्रदेश में 10 लाख बेरोजगार सड़क पर हैं, जो कि प्रदेश की कुल जनसंख्या का 15 फीसदी है। प्रदेश में सीमेंट महंगा है और आए दिन बिजली के कट लग रहे हैं। बाली ने कहा कि  विडम्बना है कि करोड़ों रुपये विज्ञापन और प्रचार पर खर्च किए गए। अब तक सरकार 4 हजार करोड़ से ज्यादा के लोन ले चुकी है। 





Body:अधिकारियों की टीम काम करती तो बेहतर होता, जबकि सरकार ने एक कंपनी को इसका कांट्रेक्ट दे दिया। इन्वेस्टर मीट पर हम खुली बहस को तैयार हैं।  जीएस बाली ने कहा कि हम हिमालयन स्की विलेज ला रहे थे तो उस समय वर्तमान सीएम जयराम ठाकुर विधायक थे, तब उन्होंने कहा कि देवी-देवता नाराज हो जाएंगे, स्वीकृति लेनी होगी। बाली ने कहा कि अब इन्वेस्टर मीट के लिए भी देवी देवताओं की परमिशन ली गई थी या नहीं। दो साल में धर्मशाला ओर कांगड़ा को कुछ नहीं मिला। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा को हटाने को गलत करार देते हुए बाली ने कहा कि कांग्रेस, केंद्र सरकार से इस निर्णय पर पुन: विचार का आग्रह करेगी। 

बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार बताए कि प्रदेश में जो उद्योग स्थापित हैं, उनमें से कितने चल रहे हैं और कितनों ने बंद करने का नोटिस दिया है और कितने जा चुके हैं। बेहतर होता सरकार उन उद्यमियों को ब्रांड एंबेसडर बनाती जो प्रदेश में उद्योग चल रहे हैं। बाली ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में कोई बड़ा ग्रुप नहीं आया और जो आए, उनमें से किसी ने 500 करोड़ निवेश की हामी नहीं भरी। 



Conclusion:विदेश से लाए जा रहे निवेशक, 118 तक की नहीं मिल रही परमिशन बाली ने तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जहां विदेशों से निवेशक ला रही है, जबकि हिमाचल में पहले से काम कर रहे उद्यमियों को धारा 118 तक की परमिशन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख लोग भी बढ़ गए तो सरकार के पास उन्हें देने के लिए पानी, बिजली व आधारभूत ढांचा तक नहीं है। बाली ने कहा कि जो उद्यमी आए थे, वो सही मायने में निवेश भी करेंगे या मात्र औपचारिकता निभाने आए थे, इस पर भी संशय है। सरकार के पास पटवारी हैं नहीं और इन्वेस्टर मीट की जा रही है। जीएस बाली ने कहा कि इन्वेस्टर मीट राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, इसके बावजूद  हिमाचली निवेशक कम थे, जबकि भाजपाई आगे थे। बाली ने कहा कि न तो इस प्रोग्राम से किसी का भला होने वाला है और न ही किसी को रोजगार मिलने वाला है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.