ETV Bharat / state

मुस्लमान कहीं भी जा सकता है...हिंदू सिर्फ हिंदुस्तान ही आ सकता है: शांता - BJP kangra news

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीसीए) के सर्मथन मे पालमपुर भाजपा ने संगोष्ठी का अयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में पुर्व मुख्यमंत्री एवं पुर्व सांसद शांता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप शिकरत की.

fromer cm shanta kumar at palmpur in BJP CAA support rally
पालमपुर CAA समर्थन रैली में बोले शांता
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 7:57 PM IST

पालमपुरः नागरिकता संशोधन अधिनियम के सर्मथन मे पालमपुर भाजपा ने संगोष्ठी का अयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की. इस मौके पर भाजपा नेता इन्दु गोस्वामी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं.

संगोष्ठी में पुर्व मुख्यमंत्री सांसद शांता कुमार ने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते, लेकिन इस जमाने में झूठ बिना पैरों के भी उड़ते उड़ते पता नहीं कहां पहुंच जाता है. भारत मे सभी धर्मों के लोग रहते हैं. दुनिया के 190 देशों में से 100 देशों में मुसलमान जा सकते हैं, लेकिन हिन्दू केवल हिन्दुस्तान में ही आ सकता है.

31 फीसदी हिन्दू पाकिस्तान में थे, आज केवल तीन प्रतिशत रह गए, यह चिंता का विषय है. जो हिंदू लोग दूसरे देशों से प्रताड़ित होकर भारत मे शरण के लिए आ रहे हैं. उन्हें नागरिकता देना भारत सरकार का कर्तव्य है, इसी के लिए सीएए कानून बनाया गया.

शांता कुमार ने कहा कि वह जिन्ना का बहुत विरोध करते हैं, लेकिन एक बात उनकी तरीफ के काबिल थी. जिन्ना ने भारत के विभाजन के समय धर्म के नाम पर सभी मुसलमानों को पाकिस्तान और हिंदुओं को हिन्दुस्तान भेजने की बात कही थी, लेकिन महात्मा गांधी नहीं माने थे. आज पाकिस्तान से प्रताड़ित लोग हिन्दुस्तान आ रहे हैं, उन्हें नागरिकता का अधिकार दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

शांता कुमार ने कहा कि हिंदुओं के लिए और कोई देश नहीं है. ऐसे में इस कानून का कांग्रेस विरोध क्यों कर रही है, यह समझ से परे है. पाकिस्तान और बांगलादेश से यहां दो तरह के लोग आए हैं, कुछ तो प्रताड़ित हिन्दु हैं, कुछ घुसपैठ कर आए हैं और बहुत से लोग हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बनाने की बदनियत से आए हैं.

शांता कुमार ने कहा कि 2 करोड़ से ज्यादा लोग यहां घुसपैठ कर पहुंच चुके हैं. जो गैरकानूनी तरीके से यहां पहुंच कर बदनीयती से आये हैं. विपक्षी पार्टियां देश के लिए नहीं वोट के लिए जीती हैं. शांता कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि एक एक घर मे जाकर लोगों को सीएए के बारे में समझाएं. इस कानून से किसी का नुकसान नहीं होगा. यह देश की जनता के हित मे बनाया हुआ कानून है.

पालमपुरः नागरिकता संशोधन अधिनियम के सर्मथन मे पालमपुर भाजपा ने संगोष्ठी का अयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की. इस मौके पर भाजपा नेता इन्दु गोस्वामी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं.

संगोष्ठी में पुर्व मुख्यमंत्री सांसद शांता कुमार ने कहा कि झूठ के पैर नहीं होते, लेकिन इस जमाने में झूठ बिना पैरों के भी उड़ते उड़ते पता नहीं कहां पहुंच जाता है. भारत मे सभी धर्मों के लोग रहते हैं. दुनिया के 190 देशों में से 100 देशों में मुसलमान जा सकते हैं, लेकिन हिन्दू केवल हिन्दुस्तान में ही आ सकता है.

31 फीसदी हिन्दू पाकिस्तान में थे, आज केवल तीन प्रतिशत रह गए, यह चिंता का विषय है. जो हिंदू लोग दूसरे देशों से प्रताड़ित होकर भारत मे शरण के लिए आ रहे हैं. उन्हें नागरिकता देना भारत सरकार का कर्तव्य है, इसी के लिए सीएए कानून बनाया गया.

शांता कुमार ने कहा कि वह जिन्ना का बहुत विरोध करते हैं, लेकिन एक बात उनकी तरीफ के काबिल थी. जिन्ना ने भारत के विभाजन के समय धर्म के नाम पर सभी मुसलमानों को पाकिस्तान और हिंदुओं को हिन्दुस्तान भेजने की बात कही थी, लेकिन महात्मा गांधी नहीं माने थे. आज पाकिस्तान से प्रताड़ित लोग हिन्दुस्तान आ रहे हैं, उन्हें नागरिकता का अधिकार दिया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

शांता कुमार ने कहा कि हिंदुओं के लिए और कोई देश नहीं है. ऐसे में इस कानून का कांग्रेस विरोध क्यों कर रही है, यह समझ से परे है. पाकिस्तान और बांगलादेश से यहां दो तरह के लोग आए हैं, कुछ तो प्रताड़ित हिन्दु हैं, कुछ घुसपैठ कर आए हैं और बहुत से लोग हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बनाने की बदनियत से आए हैं.

शांता कुमार ने कहा कि 2 करोड़ से ज्यादा लोग यहां घुसपैठ कर पहुंच चुके हैं. जो गैरकानूनी तरीके से यहां पहुंच कर बदनीयती से आये हैं. विपक्षी पार्टियां देश के लिए नहीं वोट के लिए जीती हैं. शांता कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि एक एक घर मे जाकर लोगों को सीएए के बारे में समझाएं. इस कानून से किसी का नुकसान नहीं होगा. यह देश की जनता के हित मे बनाया हुआ कानून है.

Intro:नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीसीए) के सर्मथन मे पालमपुर भाजपा द्वारा संगोष्ठी का अयोजन किया गया । जिसमे पुर्व मुख्यमंत्री एवं पुर्व सांसद शान्ता कुमार ने मुख्यातिथि के रूप शिकरत की। इस मौके पर भाजपा नेता इन्दु गोस्वामी भी विशेष रूप से उपस्थित रही । संगोष्ठी सम्पन्न होने के बाद भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ द्वारा पालमपुर बाजार में नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीसीए) के सर्मथन में रैली निकाली गई । संगोष्ठी में पुर्व मुख्यमंत्री एवं पुर्व सांसद शान्ता कुमार ने कहा कि झूठ के पैर नही होते यह कहा जाता है। जमाने मे झूठ बिना पैरों के भी उड़ते उड़ते पता नही कहाँ पहुंच जाता है। भारत मे सभी लोग रहते हैं। दुनिया के 190 देशों में से 100 देशों में मुसलमान जा सकते हैं। लेकिन हिन्दू केवल हिन्दुस्तान में ही आ सकता है। 31 फीसदी हिन्दू पाकिस्तान में थे, आज केवल तीन प्रतिशत रह गए, यह चिंता का विषय है। जो हिंदू लोग दूसरे देशों से प्रताड़ित होकर भारत मे मदद के लिए आ रहे हैं। उन्हें नागरिकता देना भारत सरकार का कर्तव्य है, इसी के लिए यह सीएए कानून बनाया गया। Body: शांता कुमार ने कहा कि वह जिन्ना कर बहुत विरोध करते है लेकिन एक बात उनकी तरीफ करते है जिन्ना ने कहा था कि भारत के विभाजन के समय धर्म के नाम पर बंटवारे के समय सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दो , हिंदुओं को हिन्दोस्तान, लेकिन महात्मा गांधी नहीं माने थे, जिसकी बजह से लाखों लोगों का कत्लेआम इस देश में न होता । आज जो प्रताड़ित लोग जो हिन्दोस्तान आ रहे हैं, उन्हें नागरिकता का अधिकार दिया जा रहा है।Conclusion:पुर्व मुख्यमंत्री एवं पुर्व सांसद शान्ता कुमार ने कहा कि 1947 में भी विभाजन हुआ था, उस समय जो लोग भारत आये थे, उंनको नागरिकता का अधिकार इला था, डॉ मनमोहन सिंह पीएम भी बन गए, नागरिकता का कानून इंसानियत का कानून हैं। हिंदुओं के लिए और कोई देश नही है ऐसे में इस कानून का कांग्रेस विरोध क्यों कर रही है। यह समझ से परे हैं। पाकिस्तान और बांगलादेश से यहां आए लोग दो प्रकार के आये हैं, कुछ तो प्रताड़ित हिन्दु हैं कुछ घुसपैठ कर आये हैं और बहुत से लोग हिन्दुस्तान को पाकिस्तान बनाने की बदनियत से आए है । शान्ता कुमार ने कहा कि 2 करोड़ से ज्यादा लोग यहां घुसपैठ कर पहुंच चुके हैं। जो गैरकानूनी तरीके से यहां पहुंच कर बदनीयती से आये हैं। पत्र बांटा जा रहा है, की महात्मा गांधी ने भी 1947 में कहा था कि जो हिन्दू पाकिस्तान से तंग भारत आये उसे भारत की नागरिकता दी जाए। विपक्षी पार्टियां देश के लिए नही वोट के लिए जीती हैं। उम्मीद नही थी, ऐसे में सीएए का विरोध किया जाएगा, उम्मीद होती तो पहले प्रचार प्रसार करते फिर कानून को लागू करते। एक एक घर मे जाएं कार्यकर्ता और लोगों को समझाएं सीएए कोई नुकसान नही। यह देश की जनता के हित मे बनाया कानून है। कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को दिया घर घर जाओ कोई जनता को ग्रह न कर सके। सरकार पर गर्व है इतना बढ़िया कानून बनाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.