ETV Bharat / state

हार के बाद धर्मशाला कांग्रेस में नहीं थम रहा घमासान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने बाली पर साधा निशाना - कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर

धर्मशाला में कांग्रेस के बीच चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा. सुधीर शर्मा पर आरोपों के बाद अब धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री जीएस बाली को अपने निशाने पर लिया है.

धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 5:50 PM IST

धर्मशाला: उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी समेत आजाद प्रत्याशी ने जहां अपनी हार के लिए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री जीएस बाली को अपने निशाने पर ले लिया है.

राजेश कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में दो आजाद प्रत्याशी ऐसे थे, जो कि जिला से संबंधित पूर्व मंत्री के शार्गिद थे. पूर्व मंत्री चाहते तो उन्हें बिठा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसे प्रयास ही नहीं किए, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.

वीडियो.

राजेश कपूर ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में इतने बड़े नेता आए थे, जो घूमाते रहे और पिकनिक मनाते रहे. पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए ब्लॉक कांग्रेस को विश्वास में नहीं लिया और प्रत्याशी ने ब्लॉक कांग्रेस से बैठक करके कोई मंत्रणा नहीं की, इसके बावजूद ब्लॉक कांग्रेस ने काम किया.

अब हार हुई तो उसका ठीकरा किसी न किसी पर फोड़ना था, तो हम पर फोड़ते हुए ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया. राजेश कपूर ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में ब्लॉक कांग्रेस को विश्वास में लिए बिना प्रत्याशी दिया गया, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा.

आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी और पूर्व विधायक मूलराज पाधा के पुत्र पुनीश पाधा शुरू से ही कांग्रेस के रहे हैं. यह दोनों प्रत्याशी पूर्व मंत्री के समर्थक रहे हैं. पूर्व मंत्री उन्हें बिठा सकते थे, लेकिन पूर्व मंत्री ने कोई प्रयास नहीं किया.

ये भी पढ़ें- गोविंद सागर झील के बीचोंबीच टापू पर बना है शिव मंदिर, हर मनोकामना होती है पूरी!

धर्मशाला: उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी समेत आजाद प्रत्याशी ने जहां अपनी हार के लिए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री जीएस बाली को अपने निशाने पर ले लिया है.

राजेश कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में दो आजाद प्रत्याशी ऐसे थे, जो कि जिला से संबंधित पूर्व मंत्री के शार्गिद थे. पूर्व मंत्री चाहते तो उन्हें बिठा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसे प्रयास ही नहीं किए, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.

वीडियो.

राजेश कपूर ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में इतने बड़े नेता आए थे, जो घूमाते रहे और पिकनिक मनाते रहे. पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए ब्लॉक कांग्रेस को विश्वास में नहीं लिया और प्रत्याशी ने ब्लॉक कांग्रेस से बैठक करके कोई मंत्रणा नहीं की, इसके बावजूद ब्लॉक कांग्रेस ने काम किया.

अब हार हुई तो उसका ठीकरा किसी न किसी पर फोड़ना था, तो हम पर फोड़ते हुए ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया. राजेश कपूर ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में ब्लॉक कांग्रेस को विश्वास में लिए बिना प्रत्याशी दिया गया, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा.

आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी और पूर्व विधायक मूलराज पाधा के पुत्र पुनीश पाधा शुरू से ही कांग्रेस के रहे हैं. यह दोनों प्रत्याशी पूर्व मंत्री के समर्थक रहे हैं. पूर्व मंत्री उन्हें बिठा सकते थे, लेकिन पूर्व मंत्री ने कोई प्रयास नहीं किया.

ये भी पढ़ें- गोविंद सागर झील के बीचोंबीच टापू पर बना है शिव मंदिर, हर मनोकामना होती है पूरी!

Intro:धर्मशाला- धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी सहित आजाद प्रत्याशी ने जहां अपनी हार के लिए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को जिम्मेवार ठहराया है, वहीं धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मंत्री जीएस बाली  को अपने निशाने पर ले लिया है। राजेश कपूर ने प्रेसवार्ता में कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में दो आजाद प्रत्याशी ऐसे थे, जो कि जिला से संबंधित पूर्व मंत्री के शार्गिद थे, पूर्व मंत्री चाहते तो उन्हें बिठा सकते थे।





Body:लेकिन उन्होंने ऐसे प्रयास ही नहीं किए, जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई। राजेश कपूर ने आरोप लगाया कि उपचुनाव में इतने बड़े नेता आए थे, जो घूमाते रहे और पिकनिक मनाते रहे। राजेश कपूर ने कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी चयन के लिए ब्लाक कांग्रेस को विश्वास में नहीं लिया और प्रत्याशी ने ब्लाक कांग्रेस से बैठक करके कोई मंत्रणा की, इसके बावजूद ब्लाक कांग्रेस ने काम किया। अब हार हुई तो उसका ठीकरा किसी न किसी पर फोडऩा था, तो हम पर फोड़ते हुए ब्लाक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया।




Conclusion:
वही ब्लाक कांग्रेस धर्मशाला के पूर्व अध्यक्ष राजेश कपूर ने कहा कि धर्मशाला उपचुनाव में ब्लाक कांग्रेस को विश्वास में लिए बिना प्रत्याशी दिया गया, जिसकी वजह से हार का सामना करना पड़ा। आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी और पूर्व विधायक मूलराज पाधा के पुत्र पुनीश पाधा शुरू से ही कांग्रेस के रहे हैं। यह दोनों प्रत्याशी पूर्व मंत्री के समर्थक रहे हैं, पूर्व मंत्री उन्हें बिठा सकते थे, लेकिन पूर्व मंत्री ने कोई प्रयास नहीं किया। पूर्व मंत्री कोशिश करते तो शायद आज परिणाम कुछ और होता। धर्मशाला उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त हो चुकी है, ऐसे में हार का ठीकरा किसी न किसी पर फोडऩा तो पार्टी ने फोड़ दिया। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.