ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम शांता कुमार ने चुनावी राजनीति को कहा अलविदा, ट्विटर पर लिखा भावनात्मक पोस्ट

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Sep 4, 2019, 10:37 AM IST

शांता कुमार ने लिखा है कि 1967 में शुरू हुई चुनाव की राजनीति 52 वर्ष के बाद अलविदा कह दिया है. साथ ही शांता कुमार ने यह भी लिखा है कि 66 साल की राजनीति तो चलती रहेगी परंतु राजनीतिक की सक्रियता छोड़ूंगा उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.

Shanta Kumar said goodbye to politics

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने चुनावी राजनीति को अलविदा कहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक भावनात्मक संदेश लोगों को दिया है.

शांता कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि '12 सितंबर को 85 वर्ष पूरा कर 86वें वर्ष में प्रवेश कर रह हूं. इस दिन को हमेशा की तरह घर परिवार और मित्रों के साथ मनाना चाहते हैं. उन्होंने लिखा है कि... यह दिन मेरे लिए कुछ और सोचने का दिन भी है.'

  • 12 सितंबर को जीवन के 85 वर्ष पूरे करके 86वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं खुशी मनाने का दिन है खूब मनाऊंगा सदा की तरह घर में परिवार और मित्रों के साथ । परंतु यह दिन मेरे लिए कुछ और सोचने का दिन भी है...... pic.twitter.com/aiOaXUC5dj

    — Shanta Kumar (@shantakumarbjp) September 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शांता कुमार ने लिखा है कि 1967 में शुरू हुई चुनाव की राजनीति 52 वर्ष के बाद अलविदा कह दिया है. साथ ही शांता कुमार ने यह भी लिखा है कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत 1953 में कश्मीर आंदोलन में सत्याग्रह करके 8 माह की जेल काटकर शुरू की थी, लेकिन 66 साल की राजनीति तो चलती रहेगी परंतु राजनीतिक की सक्रियता छोडूंगा उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.

  • जीवन के इस वर्ष में मैंने 1967 में शुरू की हुई चुनाव की राजनीति को अलविदा कह दिया। राजनीति तो 1953 में कश्मीर आंदोलन में सत्याग्रह करके और 8 माह जेल काटकर शुरू की थी 64 साल की राजनीति तो चलती रहेगी परंतु राजनीति की सक्रियता छोडूंगा यह परिवर्तन मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है

    — Shanta Kumar (@shantakumarbjp) September 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: लखनऊ के जनाना पार्क से गांधी का था कुछ ऐसा रिश्ता

शांता कुमार ने कहा कि राजनीति और चुनाव की राजनीति के सफर में भगवान ने उन्हें बहुत कुछ करने का समय दिया है और वह इस सफर से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. शांता कुमार ने लिखा है कि अब पूरा समय विवेकानंद सेवा केंद्र में लगाएंगे. शांता कुमार ने साथ में लिखा है कि वह इस वर्ष में अपनी आत्मकथा को भी पूरा करेंगे क्योंकि बहुत से मित्र और धर्मपत्नी का कहना है कि इसे शीघ्र पूरी कर

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने चुनावी राजनीति को अलविदा कहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक भावनात्मक संदेश लोगों को दिया है.

शांता कुमार ने ट्विटर पर लिखा है कि '12 सितंबर को 85 वर्ष पूरा कर 86वें वर्ष में प्रवेश कर रह हूं. इस दिन को हमेशा की तरह घर परिवार और मित्रों के साथ मनाना चाहते हैं. उन्होंने लिखा है कि... यह दिन मेरे लिए कुछ और सोचने का दिन भी है.'

  • 12 सितंबर को जीवन के 85 वर्ष पूरे करके 86वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हूं खुशी मनाने का दिन है खूब मनाऊंगा सदा की तरह घर में परिवार और मित्रों के साथ । परंतु यह दिन मेरे लिए कुछ और सोचने का दिन भी है...... pic.twitter.com/aiOaXUC5dj

    — Shanta Kumar (@shantakumarbjp) September 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शांता कुमार ने लिखा है कि 1967 में शुरू हुई चुनाव की राजनीति 52 वर्ष के बाद अलविदा कह दिया है. साथ ही शांता कुमार ने यह भी लिखा है कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत 1953 में कश्मीर आंदोलन में सत्याग्रह करके 8 माह की जेल काटकर शुरू की थी, लेकिन 66 साल की राजनीति तो चलती रहेगी परंतु राजनीतिक की सक्रियता छोडूंगा उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है.

  • जीवन के इस वर्ष में मैंने 1967 में शुरू की हुई चुनाव की राजनीति को अलविदा कह दिया। राजनीति तो 1953 में कश्मीर आंदोलन में सत्याग्रह करके और 8 माह जेल काटकर शुरू की थी 64 साल की राजनीति तो चलती रहेगी परंतु राजनीति की सक्रियता छोडूंगा यह परिवर्तन मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है

    — Shanta Kumar (@shantakumarbjp) September 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: लखनऊ के जनाना पार्क से गांधी का था कुछ ऐसा रिश्ता

शांता कुमार ने कहा कि राजनीति और चुनाव की राजनीति के सफर में भगवान ने उन्हें बहुत कुछ करने का समय दिया है और वह इस सफर से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. शांता कुमार ने लिखा है कि अब पूरा समय विवेकानंद सेवा केंद्र में लगाएंगे. शांता कुमार ने साथ में लिखा है कि वह इस वर्ष में अपनी आत्मकथा को भी पूरा करेंगे क्योंकि बहुत से मित्र और धर्मपत्नी का कहना है कि इसे शीघ्र पूरी कर

Intro:धर्मशाला- प्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से अपना एक संदेश लोगों को दिया है। शांता कुमार ने लिखा है कि 12 सितंबर को वह 85 वर्ष के होने जा रहे हैं और 86 वे वर्ष में प्रवेश करेंगे और इस दिन को हमेशा की तरह घर परिवार और मित्रों के साथ मनाऊंगा साथ में लिखा है कि यह दिन मेरे लिए कुछ और सोचने का दिन भी है। 





Body:शांता कुमार ने लिखा है कि 1967 में शुरू हुई चुनाव की राजनीति 52 वर्ष के बाद अलविदा कह दिया है साथ ही शांता कुमार ने यह भी लिखा है कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत 1953 में कश्मीर आंदोलन में सत्याग्रह करके 8 माह की जेल काटकर शुरू की थी लेकिन 66 साल की राजनीति तो चलती रहेगी परंतु राजनीतिक की सक्रियता छोडूंगा उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। 





Conclusion:शांता कुमार ने कहा कि राजनीति और चुनाव की राजनीति के सफर में भगवान ने उन्हें बहुत कुछ करने का समय दिया है और वह इस सफ़र से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। शांता कुमार ने लिखा है कि अब पूरा समय विवेकानंद सेवा केंद्र में लगाएंगे। शांता कुमार ने साथ में लिखा है कि वह इस वर्ष में अपनी आत्मकथा को भी पूरा करेंगे क्योंकि बहुत से मित्र और धर्मपत्नी का कहना है कि इसे शीघ्र पूरी करूं।

Last Updated : Sep 4, 2019, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.