पालमपुर: गग्गल एयरपोर्ट पर विपक्ष के आरोपों पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने निवेदन किया है कि गग्गल हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण विषय को राजनीति में उलझाने की कोशिश न करें. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस बात के लिए बधाई के पात्र हैं कि प्रदेश के विकास और विशेष कर बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए औद्योगीकरण का एक कार्यक्रम बनाया. धर्मशला में इनवेस्टर्स मीट से उसका प्रारम्भ हो चुका है.
शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल में पटवारियों के 1200 पदों के लिए 3 लाख 20 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन दिया. उनमें एमए और बी.ए. पास युवा भी शामिल थे. सरकार के हर पद के लिए इसी प्रकार उम्मीदरवार आ रहे हैं. कोई भी सरकार सभी बेरोजगारों को नौकरी तो नहीं दे सकती. उसके लिए नये उद्योग और विशेष कर पर्यटन को बढ़ाना होगा. शांता कुमार ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पूरे प्रदेश में केवल गग्गल हवाई अड्डा नियमित रूप से चल रहा है. कम से कम समय में इसका विस्तारीकरण किया जा सकता है.
दलाई लामा के कारण धर्मशाला विश्व भर का तीर्थ स्थल बन गया है. नया हवाई अड्डा बनाने में 10 वर्ष लग जाएंगे. तब तक बेरोजगारी इन्तजार नहीं करेगी. यदि गग्गल हवाई अड्डे का विस्तार नहीं होगा तो इस क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के काम में परेशानी आएगी. शांता कुमार ने कहा कि कुछ वर्ष पहले चम्बा सीमेंट उद्योग के लिए एक कम्पनी आई थी लेकिन लोगों के विरोध के कारण कंपनी वापस चली गई. अब कोई आगे नहीं आ रहा है.
शांता कुमार ने कहा कि सीमेंट उद्योग लग जाता तो चम्बा जिला की गरीबी व बेरोजगारी दूर हो जाती. चामुण्डा हिमानी रोप-वे का शिलान्यास पांच साल पहले हुआ था. लोगों के विरोध के कारण काम ही नहीं हुआ. अब हवाई अड्डे का काम भी रोका जा रहा है. यदि जनता सहयोग नहीं देगी तो सरकार विकास नहीं कर सकती.