ETV Bharat / state

शिकारियों ने मार डाले 2 सांभर...बनेर खड्ड में पानी पीने आए झुंड पर बरसाई गोलियां, मामला दर्ज

कांगड़ा जिला के पंचायत नंदरूल के गांव खरटी बनेर खड्ड के पास अवैध शिकार का मामला दर्ज किया गया है. वन विभाग ने मौक से दो मृत सांभर भी कब्जे में लिए हैं. साथ ही वन और पुलिस विभाग ने वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

poaching in kangra
बनेर खड्ड के पास शिकारियों ने मार डाले 2 सांभर
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 4:34 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में वन्यजीवों का धड़ल्ले से शिकार किया जा रहा है. रविवार रात को पंचायत नंदरूल के गांव खरटी बनेर खड्ड में पानी पीने आए सांभर के झुंड पर शिकारियों ने गोलियां बरसा दीं. एक सांभर वह उसका बच्चा गोली लगने से वहीं ढेर हो गए.

बताया जा रहा है शिकार की इस घटना को रविवार देर रात अंजाम दिया गया था. जब सांभर का एक झुंड गांव खरटी के जंगलों में घूम रहा था. इस दौरान शिकारियों ने सांभर के झुंड पर गोली चलाना शुरू कर दिया और दो सांभर मारे गए. घटना की जानकारी वन विभाग को मिली तो वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत दो सांभर को अपने कब्जे में लिया.

दो सांभर की मौत

वनरक्षक नंदरूल क्षेत्र के प्रभारी मनीष ने बताया शिकार की जानकारी जैसे उन्हें मिली वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया रात के समय सांभर का झुंड बनेर खड्ड में पानी पीने के लिए आया था और शिकारी इसी ताक में बैठे थे और सांभर का झुंड आते ही शिकारियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर 2 सांभर मारे गए. रात को ही बनेर खड्ड से दोनों मृत सांबर खरटी पहुंचाए गए, जहां से कांगड़ा वन विभाग कार्यालय लाया गया.

वन विभाग ने कांगड़ा पुलिस और अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और मौके पर उनके अधिकारी पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. कांगड़ा के ही वेटरनरी अस्‍पताल में इन दोनों सांबरों का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद इनका संस्कार कर दिया जाएगा.

वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के तहत कार्रवाई शुरू

नंदरुल पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान संजीव कुमार ने बताया जंगल में शिकार हो रहा है और इसको लेकर उन्होंने प्रशासन को भी सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा वन्य जीवों का शिकार करना दुखद है और शिकारियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वन विभाग की शिकायत पर कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: राहत की खबर: पौंग बांध क्षेत्र में पिछले 2 दिनों में नहीं हुई विदेशी परिंदों की मौत

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में वन्यजीवों का धड़ल्ले से शिकार किया जा रहा है. रविवार रात को पंचायत नंदरूल के गांव खरटी बनेर खड्ड में पानी पीने आए सांभर के झुंड पर शिकारियों ने गोलियां बरसा दीं. एक सांभर वह उसका बच्चा गोली लगने से वहीं ढेर हो गए.

बताया जा रहा है शिकार की इस घटना को रविवार देर रात अंजाम दिया गया था. जब सांभर का एक झुंड गांव खरटी के जंगलों में घूम रहा था. इस दौरान शिकारियों ने सांभर के झुंड पर गोली चलाना शुरू कर दिया और दो सांभर मारे गए. घटना की जानकारी वन विभाग को मिली तो वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत दो सांभर को अपने कब्जे में लिया.

दो सांभर की मौत

वनरक्षक नंदरूल क्षेत्र के प्रभारी मनीष ने बताया शिकार की जानकारी जैसे उन्हें मिली वह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया रात के समय सांभर का झुंड बनेर खड्ड में पानी पीने के लिए आया था और शिकारी इसी ताक में बैठे थे और सांभर का झुंड आते ही शिकारियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर 2 सांभर मारे गए. रात को ही बनेर खड्ड से दोनों मृत सांबर खरटी पहुंचाए गए, जहां से कांगड़ा वन विभाग कार्यालय लाया गया.

वन विभाग ने कांगड़ा पुलिस और अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है और मौके पर उनके अधिकारी पहुंच कर छानबीन कर रहे हैं. कांगड़ा के ही वेटरनरी अस्‍पताल में इन दोनों सांबरों का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद इनका संस्कार कर दिया जाएगा.

वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के तहत कार्रवाई शुरू

नंदरुल पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान संजीव कुमार ने बताया जंगल में शिकार हो रहा है और इसको लेकर उन्होंने प्रशासन को भी सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा वन्य जीवों का शिकार करना दुखद है और शिकारियों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वन विभाग की शिकायत पर कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने वाइल्‍ड लाइफ प्रोटेक्‍शन एक्‍ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: राहत की खबर: पौंग बांध क्षेत्र में पिछले 2 दिनों में नहीं हुई विदेशी परिंदों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.