पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर के वन विभाग की टीम ने उतराला के नजदीक झोंका में तीन लोगों से 7 मरे हुए मोनाल को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम में शामिल वनरक्षक सुनील कुमार और वन खंड अधिकारी कुलदीप कुमार जब गांव लौट के पास गश्त कर रहे थे तो इस दौरान उन्हें रास्ते में तीन लोग मिले. शक के आधार पर जब इन तीनों की तलाशी ली गई तो आरोपियों से मृत मोनाल बरामद हुए. इन सभी को उन्होंने मारकर अपने-अपने बैगों में डाला था.
सात मरे हुए मोनाल को देखकर वन परिक्षेत्र अधिकारी के होश उड़ गए. वह सभी आरोपियों को कार्यालय में ले आए. वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र कुमार ने पुलिस में तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवा दिया है. इस बारे में डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने उन तीनों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: शिमला में HRTC बस परिचालक से मारपीट, पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी