ETV Bharat / state

HRTC को 250 डीजल बसें खरीदने की मिली मंजूरी, इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी फंड हुआ जारी - HRTC

एचआरटीसी के बेड़े में 250 डीजल बसें शामिल की जाएंगी. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए भी पैसा जारी किया गया है.

एचआरटीसी करेगा नई बसों की खरीद
एचआरटीसी करेगा नई बसों की खरीद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 8:18 PM IST

Updated : Dec 2, 2024, 9:38 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन किया. ढली बस अड्डे से अप्पर शिमला के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. ढली बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मरम्मत को लेकर हाईटेक वर्कशॉप भी बनेगी. इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ढली बस अड्डे के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.

पत्रकारों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि, 'एक माह के भीतर एचआरटीसी को नई 250 डीजल बसें मिलेंगी. ये बसें 36 और 37 सीटर होंगी. इनकी खरीद के लिए मंजूरी मिल गई है. एक से डेढ़ माह में ये बसें निगम को मिल जाएंगी. इसके साथ ही 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए भी पैसा जारी कर दिया गया है. शिमला-मनाली सहित प्रदेश के अन्य जिलों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. वहीं, बसों के संचालन को लेकर 110 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे. निगम 100 मिनी मिड बसें की खरीद करेगा ये बसे टैंपो ट्रैवलर की तरह होती है. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि प्रदेश के कई रूटों पर बसें तो 36-37 सीटर चल रही हैं, लेकिन सवारियां 18 से 20 ही हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में ये टैंपो ट्रैवलर चलाई जाएंगी.'

मुकेश अग्निहोत्री (ETV BHARAT)

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'सरकार एचआरटीसी को सुदृढ़ करने का काम कर रही है. परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर दिए जा रहे हैं. कर्मचारियों के साथ बेहतरीन संबंध बनाकर एचआरटीसी का आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. ढली में काफी समय से बस अड्डे का काम लटका हुआ था और इसे तीव्र गति से पूरा किया गया और अब यह जनता को समर्पित कर दिया गया है. साढ़े 13 करोड़ रूपए से हुआ। ऊपरी शिमला का यह प्रवेश द्वार है जहां ढली का कायाकल्प किया गया है.'

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने ढली बस अड्डे का किया लोकार्पण, इतनी लागत से बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन किया. ढली बस अड्डे से अप्पर शिमला के लिए बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. ढली बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद अब ढली में एचआरटीसी की बसों की मरम्मत को लेकर हाईटेक वर्कशॉप भी बनेगी. इसके लिए सरकार ने 24 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. यह जानकारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ढली बस अड्डे के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी.

पत्रकारों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि, 'एक माह के भीतर एचआरटीसी को नई 250 डीजल बसें मिलेंगी. ये बसें 36 और 37 सीटर होंगी. इनकी खरीद के लिए मंजूरी मिल गई है. एक से डेढ़ माह में ये बसें निगम को मिल जाएंगी. इसके साथ ही 327 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए भी पैसा जारी कर दिया गया है. शिमला-मनाली सहित प्रदेश के अन्य जिलों में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी. वहीं, बसों के संचालन को लेकर 110 करोड़ रुपए की लागत से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे. निगम 100 मिनी मिड बसें की खरीद करेगा ये बसे टैंपो ट्रैवलर की तरह होती है. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि प्रदेश के कई रूटों पर बसें तो 36-37 सीटर चल रही हैं, लेकिन सवारियां 18 से 20 ही हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में ये टैंपो ट्रैवलर चलाई जाएंगी.'

मुकेश अग्निहोत्री (ETV BHARAT)

वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि, 'सरकार एचआरटीसी को सुदृढ़ करने का काम कर रही है. परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर दिए जा रहे हैं. कर्मचारियों के साथ बेहतरीन संबंध बनाकर एचआरटीसी का आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. ढली में काफी समय से बस अड्डे का काम लटका हुआ था और इसे तीव्र गति से पूरा किया गया और अब यह जनता को समर्पित कर दिया गया है. साढ़े 13 करोड़ रूपए से हुआ। ऊपरी शिमला का यह प्रवेश द्वार है जहां ढली का कायाकल्प किया गया है.'

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने ढली बस अड्डे का किया लोकार्पण, इतनी लागत से बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड

Last Updated : Dec 2, 2024, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.