ETV Bharat / state

हिमाचल का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद, सियाचिन ग्लेशियर में थी तैनाती - NAVAL KISHORE MARTYR IN SIACHEN

हिमाचल के एक और जवान ने शहादत पाई है. जवान इन दिनों सियाचिन ग्लेशियर में तैनात था. डिटेल में पढ़ें खबर...

NAVAL KISHORE MARTYR
हवलदार नवल किशोर की सियाचिन में शहादत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 9:07 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया है. जिला के कोटली उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत सदोह के जलौन गांव के 28 वर्षीय हवलदार नवल किशोर ने सियाचिन ग्लेशियर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी.

जवान साल 2017 में हुआ था सेना में भर्ती

सेना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक "जवान के शहीद होने का कारण सियाचिन ग्लेशियर में जलवायु परिवर्तन के चलते ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है." हवलदार नवल किशोर की शहादत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. 28 वर्षीय शहीद हवलदार नवल किशोर साल 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे.

शहीद जवान की पत्नी हिमाचल पुलिस में हैं कॉन्स्टेबल

डेढ़ साल पहले ही नवल किशोर की शादी हिमाचल पुलिस में कॉन्स्टेबल श्वेता देवी से हुई थी. कॉन्स्टेबल श्वेता किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात हैं. शहीद के पिता भगत राम ने बताया "उन्हें रविवार रात को करीब 9 बजे नवल किशोर के शहीद होने की सूचना यूनिट से सैन्य अधिकारी ने फोन पर दी."

सीएम सुक्खू ने जताया शोक

जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया है. सीएम ने X पर लिखा "सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जलौन गांव, जिला मंडी निवासी हवलदार नवल किशोर जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. देश सेवा में नवल जी के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें"

ढाई महीने पहले जवान आया था घर

नवल किशोर ढाई महीने पहले चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के लिए गए थे और दोबारा मार्च में छुट्टी आने की बात कही थी. नवल किशोर ने शनिवार को अपने माता-पिता से फोन पर आखिरी बार बात की थी. वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व छोटा भाई छोड़ गए हैं. शहीद का छोटा भाई सुनील भी सेना में भर्ती होकर 8 जैक राइफल में तैनात है. सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि यूनिट के कमांडर से उन्हें नवल किशोर के शहीद होने की सूचना मिली है.

एयर लिफ्ट की जाएगी शहीद की पार्थिव देह

शहीद की पार्थिव देह मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए एयर लिफ्ट की जाएगी जहां सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर जलौन पहुंचाया जाएगा. इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि मौसम के मद्देनजर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में इस एक्टर ने किया फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान, हिमाचल से है खास नाता

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला का एक और जवान देश पर कुर्बान हो गया है. जिला के कोटली उपमंडल के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत सदोह के जलौन गांव के 28 वर्षीय हवलदार नवल किशोर ने सियाचिन ग्लेशियर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी.

जवान साल 2017 में हुआ था सेना में भर्ती

सेना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक "जवान के शहीद होने का कारण सियाचिन ग्लेशियर में जलवायु परिवर्तन के चलते ऑक्सीजन की कमी बताया जा रहा है." हवलदार नवल किशोर की शहादत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. 28 वर्षीय शहीद हवलदार नवल किशोर साल 2017 में जैक राइफल में भर्ती हुए थे.

शहीद जवान की पत्नी हिमाचल पुलिस में हैं कॉन्स्टेबल

डेढ़ साल पहले ही नवल किशोर की शादी हिमाचल पुलिस में कॉन्स्टेबल श्वेता देवी से हुई थी. कॉन्स्टेबल श्वेता किन्नौर के टापरी पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात हैं. शहीद के पिता भगत राम ने बताया "उन्हें रविवार रात को करीब 9 बजे नवल किशोर के शहीद होने की सूचना यूनिट से सैन्य अधिकारी ने फोन पर दी."

सीएम सुक्खू ने जताया शोक

जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया है. सीएम ने X पर लिखा "सियाचिन ग्लेशियर में तैनात जलौन गांव, जिला मंडी निवासी हवलदार नवल किशोर जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. देश सेवा में नवल जी के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें"

ढाई महीने पहले जवान आया था घर

नवल किशोर ढाई महीने पहले चार दिन की छुट्टी काटकर सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के लिए गए थे और दोबारा मार्च में छुट्टी आने की बात कही थी. नवल किशोर ने शनिवार को अपने माता-पिता से फोन पर आखिरी बार बात की थी. वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व छोटा भाई छोड़ गए हैं. शहीद का छोटा भाई सुनील भी सेना में भर्ती होकर 8 जैक राइफल में तैनात है. सैनिक कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल गोपाल गुलेरिया ने बताया कि यूनिट के कमांडर से उन्हें नवल किशोर के शहीद होने की सूचना मिली है.

एयर लिफ्ट की जाएगी शहीद की पार्थिव देह

शहीद की पार्थिव देह मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए एयर लिफ्ट की जाएगी जहां सड़क मार्ग से उनका पार्थिव शरीर जलौन पहुंचाया जाएगा. इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि मौसम के मद्देनजर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में इस एक्टर ने किया फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान, हिमाचल से है खास नाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.