ETV Bharat / state

Kangra News: मंड क्षेत्र में आई बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए ली जा रही सेना के जवानों की मदद, धर्मशाला कैंट से हेलीकॉप्टर भी पहुंचा फतेहपुर

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पौंग डैम का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जिससे लोगों के घर भी इस पानी के चपेट में आ गए हैं. वहीं, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए अब भारतीय सेना के जवानों की मदद ली जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Water Will released from Pong Dam Kangra)

Water releasing from Pong Dam Kangra
पौंग डैम से पानी छोड़ने का निर्णय
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 7:47 PM IST

विश्रुत भारती, एसडीएम, फतेहपुर

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पौंग डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिसे देखते हुए बीबीएमबी ने पौंग डैम से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है. वहीं, अब पौंग डैम से निरंतर स्लीपवे के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है. लगातार पौंग बांध से पानी छोड़ने की वजह से पौंग डैम के डाउनस्ट्रीम एरिया में रहने वाले लोगों की समस्या बढ़ गई है. वहीं, कुछ लोगों के घर भी इस पानी के चपेट में आ गए हैं. वहीं कुछ स्थानीय लोग भी इस बाढ़ की स्थिति में फंस गए हैं. ऐसे में इन लोगों को बचाने के लिए अब भारतीय सेना के जवानों की मदद ली जा रही है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए धर्मशाला कैंट से पहुंचा हेलीकॉप्टर: दरअसल, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए धर्मशाला कैंट से हेलीकॉप्टर भी मंड क्षेत्र में पहुंच गया है ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. इसके लिए अब भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जूट गई है और बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की जा चुकी है. वहीं, फतेहपुर के एसडीएम विश्रुत भारती ने कहा कि पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद अब पौंग डैम के डाउनस्ट्रीम एरिया में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण कई स्थानीय लोग भी फंस गए है.

'पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद अब पौंग डैम के डाउनस्ट्रीम एरिया में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और इस बाढ़ में कई स्थानीय लोग भी फंस गए है. उन्हें बचाने लिए भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ की टीमों की भी सहायता ली जा रही है.' :- विश्रुत भारती, एसडीएम, फतेहपुर

एनडीआरएफ की टीमों से ली जा रही मदद: एसडीएम ने कहा कि बाढ़ में फंसे इन लोगों को बचाने और इन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ की टीमों की भी सहायता ली जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक दस से बारह लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंच दिया गया है और भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ कि टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. एसडीएम ने कहा कि मंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों को भी प्रशासन द्वारा खाली करवाया जा रहा है ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो.

ये भी पढ़ें: Pong Dam Kangra: सावधान! पौंग डैम से आज छोड़ा जाएगा भारी मात्रा में पानी, DC कांगड़ा ने जारी किया अलर्ट

विश्रुत भारती, एसडीएम, फतेहपुर

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पौंग डैम का जलस्तर बढ़ गया है. जिसे देखते हुए बीबीएमबी ने पौंग डैम से पानी छोड़ने का निर्णय लिया है. वहीं, अब पौंग डैम से निरंतर स्लीपवे के माध्यम से पानी छोड़ा जा रहा है. लगातार पौंग बांध से पानी छोड़ने की वजह से पौंग डैम के डाउनस्ट्रीम एरिया में रहने वाले लोगों की समस्या बढ़ गई है. वहीं, कुछ लोगों के घर भी इस पानी के चपेट में आ गए हैं. वहीं कुछ स्थानीय लोग भी इस बाढ़ की स्थिति में फंस गए हैं. ऐसे में इन लोगों को बचाने के लिए अब भारतीय सेना के जवानों की मदद ली जा रही है.

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए धर्मशाला कैंट से पहुंचा हेलीकॉप्टर: दरअसल, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए धर्मशाला कैंट से हेलीकॉप्टर भी मंड क्षेत्र में पहुंच गया है ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. इसके लिए अब भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जूट गई है और बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की जा चुकी है. वहीं, फतेहपुर के एसडीएम विश्रुत भारती ने कहा कि पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद अब पौंग डैम के डाउनस्ट्रीम एरिया में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण कई स्थानीय लोग भी फंस गए है.

'पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के बाद अब पौंग डैम के डाउनस्ट्रीम एरिया में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और इस बाढ़ में कई स्थानीय लोग भी फंस गए है. उन्हें बचाने लिए भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ की टीमों की भी सहायता ली जा रही है.' :- विश्रुत भारती, एसडीएम, फतेहपुर

एनडीआरएफ की टीमों से ली जा रही मदद: एसडीएम ने कहा कि बाढ़ में फंसे इन लोगों को बचाने और इन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के लिए भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ की टीमों की भी सहायता ली जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक दस से बारह लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंच दिया गया है और भारतीय सेना के जवानों सहित एनडीआरएफ कि टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. एसडीएम ने कहा कि मंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों के घरों को भी प्रशासन द्वारा खाली करवाया जा रहा है ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो.

ये भी पढ़ें: Pong Dam Kangra: सावधान! पौंग डैम से आज छोड़ा जाएगा भारी मात्रा में पानी, DC कांगड़ा ने जारी किया अलर्ट

Last Updated : Aug 15, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.