बैजनाथः बैजनाथ में जंगलों में आग लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसका असर लोगों के साथ के जंगली जानवरों के जीवन पर भी भारी पड़ रहा है. मंगलवार को बैजनाथ के पंडौल रोड धारबग्गी और राष्ट्रीय उच्च मार्ग घट्टा के समीप जंगल में आग लग गयी. इससे वन संपदा को भी भारी नुकसान हुआ है.
पढ़ें: देवभूमि का ऐसा गांव जहां धूम्रपान और सीटी बजाने पर है प्रतिबंध, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
अज्ञात लोगों ने लगाई आग
इस जंगल में अज्ञात लोगों ने आग लगाई. वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद कुमार ने टीम के साथ अग्निशमन केंद्र बैजनाथ की टीम के साथ दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद कुमार ने क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार से जंगलों में लगी आग बुझाने में वन विभाग की मदद करें व ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में सूखे की मार!