धर्मशाला: भाजपा के जिला महामंत्री चंद्र भूषण नाग ने कांग्रेस के विनय शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. चंद्र भूषण नाग का आरोप है कि विनय शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया साइट से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे, जिसके लिए विनय के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.
बीजेपी के जिला महामंत्री चंद्र भूषण नाग ने बताया कि विनय शर्मा जो कि पूर्व में अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं और कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं, उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में एक पाकिस्तान झंडा दिखाया है. उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि धूमिल हुई है और विनय शर्मा ने ये अपराध किया है.
चंद्र भूषण नाग ने कहा कि उन्होंने इस मामले में सोमवार को धर्मशाला पुलिस थाने में विनय शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि विनय के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
वहीं, बीजेपी जिला महामंत्री के एफआईआर दर्ज करने के बाद विनय शर्मा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड ने अपना नॉमिनेशन भरा था तो उस वक्त इस्लामिक झंडे को भाजपा के लोगों ने पाकिस्तान का झंडा करार दिया था जबकि वो इस्लामिक झंडा था. वहीं, प्रधानमंत्री की जो पोस्ट शेयर की गई है, उसमें भी वह इस्लामिक झंडा है न की पाकिस्तानी झंडा.