पालमपुर: कोविड-19 से बचाव को लेकर जहां पूरी तरह सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. वहीं इस समय में खेतों तक पहुंच रहे किसानों को भी पूरी एहतियात से काम करना होगा. ऐसे में प्रदेश कृषि विवि पालमपुर के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने कुछ ऐसे उपाय सुझाए हैं जो इस कठिन समय में प्रदेश के किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं.
प्रो. सरयाल ने किसानों को हिदायत देते हुए कहा है कि कटाई के समय अपना मुहं ढक कर रखें. गेहूं के पूले को बांधते समय निश्चित दूरी बना कर रखें. अपने द्वारा काटी फसल को स्वयं अलग रखें व खुद बांधें. पुला या गांठ का आकार या वजन कम रखें ताकि एक व्यक्ति स्वयं उठा सके. गेहूं या सरसों की कटाई के काम में एक दूसरे की दरांती, खुरपी आदि को साझा न करें. खेत में इस्तेमाल किय गए कपडे धो लें व धूप में सुखा लें. दूसरे दिन वही कपड़े न पहनें. खेत में प्रयोग होने वाले कपड़ों को काम के बाद साबुन या डिटर्जेंट के पानी से धो कर धूप में सुखाएं.
प्रो. सरयाल ने कहा कि दिन भर कटाई के बाद किसान आमतौर पर बाइक या ट्रेक्टर या अन्य वाहन पर एक साथ खेत में जाते समय व लौटते समय वहां पर सभी एक दूसरे से विपरीत दिशा में बैठें. अलग से साइकिल, बाइक आदि का प्रबंध कर लें तो बेहतर है.
प्रो. सरयाल ने कहा कि किसान दिन में ज्यादा से जयादा समय गरम पानी पीयें ,गरम पानी के गरारे करें..पीने के लिए ग्लास व अन्य बर्तन अलग-अलग ही प्रयोग करें और खेत में काम के बाद साबुन से अच्छी तरह नहायें. घड़ा, सुराही आदि बर्तनों से ओक, अंजलि आदि से पानी न पियें. पानी केवल गिलास से पियें. जब सुखाने, मड़ाई, ओसाई, सफाई, श्रेणीकरण, छंटाई और पैकेजिंग आदि कार्य खेत पर करे तो मुँह पर सुरक्षा मास्क जरूर पहने इससे धूल मिट्टी के कणों और ऐरोसोल के खिलाफ सुरक्षा मिल सकती है.
कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने कहा कि फसल कटाई का काम खेत के बाहरी घेरे से शुरू करें ताकि अधिक समय तक सामाजिक दूरी बनी रहे. फसल कटाई का काम पूरी बाजू वाली कमीज पहन कर करें. स्वस्थ और तंदरुस्त रहने के लिए लोकल फल निंबू, संतरा आदि नियमित रूप से खाएं. फल और सब्जियों की कटाई के दौरान और कटाई के बाद उपयोग में लाये गए थैले आदि का आदान प्रदान न करें व उनको उठाने से पहले और बाद में हमेशा अपने हाथ पैर सावधानी पूर्वक धोएं.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में पिछले 72 घंटों में नहीं आया कोई मामला, 3340 के हो चुके हैं टेस्ट