धर्मशाला: प्रदेश में बढ़ते नशे के कदमों को रोकने के लिए जहां प्रयास तो बहुत किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लगातार नशा करने वालों के मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि जिला कांगड़ा का नशे का गढ़ बन चुका इंदौरा क्षेत्र एक बार फिर से नशे की वजह से सामने आया है. अब अन्य राज्यों के नशेड़ी भी इस ओर आकर्षित हैं और अन्य राज्यों से नशा लेने यहां पहुंच रहे हैं व आये दिन नशे की ओवरडोज से किसी न किसी की मौत हो रही है. इन मौत के सौदागरों को कोई फर्क नहीं पड़ता हालांकि पुलिस आये दिन नशा तस्करों की धर पकड़ करती रहती है, लेकिन नशा तस्कर बेखौफ होकर नशे का कारोबार कर चांदी कूट रहे हैं.
इंदौरा के अंतर्गत पंचायत भप्पू के गांव दर्याड़ी में सामने आया है देर शाम को वाहरी राज्य से आए चार व्यक्तियों को गांव के लोगों ने एक आम के बगीचे में चिट्टे का इंजेक्शन लगाते हुए रंगे हाथ पकड़ कर गांव में लाया गया और उसके बाद वरिंद्र व कुलदीप सिंह के ब्यानों के आधार पर उन चार व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर के थाना इंदौरा में लाया गया है.
थाना प्रभारी इंदौरा सुरिंद्र सिंह धीमान अपनी पुलिस की टीम सहित मौके पर पहुंचे और उन चारों को पकड़ कर थाना इंदौरा लाये. आरोपियों की पहचान संजय कुमार पुत्र दलवीर लाल गांव गगवाल डाकघर गगवाल जिला सांबा जम्मू कश्मीर ,राकेश कुमार पुत्र बलविंद्र कुमार लखनपुर तहसील जिला कठुआ जम्मू कश्मीर, राम फुल पुत्र गुरनाम सिंह वार्ड नबंर 4 लखनपुर तहसील जिला कठुआ जम्मू कश्मीर, सुनील शर्मा पुत्र गुरदास कुमार शर्मा निवासी पटेल नगर कठुआ जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से 2.17 ग्राम चिट्टा व सिरिंज बरामद की गई दो मोटरसाइकिल नबंर पीबी 35डी 5599 और पी बी 35 जे 3649 भी पकड़े गए हैं जिन पर वह सवार होकर आए थे. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना इंदौरा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
एसपी कांगड़ा विमकुत रंजन ने कहा कि जम्मू के जिले कठुआ से युवक यहां आए थे. उन्होंने कहा की यहां पर यह युवक चिट्टा लेने आये थे. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया उन्होंने कहा कि आज आरोपियों को कोर्ट ने पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इंदौरा के छनि बेली एरिया में लगातार नशे के मामले सामने आ रहे है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे इन पर कड़ा प्रहार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत! कैंसर अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप