मंडी: सुंदरनगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. स्थानीय लोगों के समस्या को लेकर नगरपरिषद के कई बार शिकायत करने के बाद भी उन्हें अभी तक समस्या से निजात नहीं मिल पाई है.
ताजा मामले में सुंदरनगर के वार्ड नंबर 10 रोपा में आवारा कुत्तों ने स्कूटी की सीट को अपना निशाना बनाया और पूरी तरह से खरोंच कर फाड़ डाली. कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं. बता दें कि नगर परिषद की कुत्तों के नियंत्रण को नसबंदी के प्रबंध भी नाकाम साबित हुए हैं. नगर परिषद द्वारा शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी की योजना शुरू की गई है. जिसमें कुत्तों की नसबंदी भी की गई है, लेकिन समस्या से निजात नहीं मिल रही. कुत्तों की वजह से लोग रात को सो भी नहीं पा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इसे लेकर शिकायत पत्र दिए, लेकिन तीन महीने का समय बीत जाने के बाद भी नगर परिषद कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया. शहर में भारी संख्या में कुत्तों की वजह से सड़कों और रास्तों में राहगीर खासकर महिलाएं और स्कूली बच्चों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है. लोगों ने प्रशासन से जल्द इस दिशा में कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई हादसा ना हो.