ETV Bharat / state

हिमाचल दिवस: धर्मशाला में विस अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने फहराया तिरंगा - himachal pradesh news

वीरवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने समारोह के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया. इस अवसर पर अपने संबोधन में विपिन सिंह परमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया. उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का भी आभार जताया.

Assembly Speaker Vipin Singh Parmar, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार
फोटो.
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:03 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने समारोह के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके पश्चात, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में विपिन सिंह परमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया. उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का भी आभार जताया. उन्होंने हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह सुन्दर पहाड़ी प्रदेश आज ही के दिन 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ अस्तित्व में आया था. राज्य की समृद्ध संस्कृति, उच्च परम्पराएं और असीम प्राकृतिक सौंदर्य, देव भूमि की विशिष्ट पहचान है.

वीडियो.

'पहाड़ी प्रदेश ने तेजी से विकास का सफर तय किया है'

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल, 1948 को अस्तित्व में आने के बाद इस छोटे से पहाड़ी प्रदेश ने तेजी से विकास का सफर तय किया है और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां, दुर्गम क्षेत्र और अन्य जटिलताएं भी यहां के मेहनती लोगों के हौसले व साहस को कम नहीं कर पाई.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा को देश में पहली ई-विधानसभा होने का गौरव प्राप्त हुआ है. प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर इसे प्रभावशाली ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी मोबाईल फोन पर उपलब्ध हो सकें.

'विधानसभा के कार्यों को कागज रहित बनाने की दिशा में सफलता'

इससे विकास कार्यों में तेजी आने के साथ पारर्शिता भी बनी रहेगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कार्य का डिजिटलीकरण कर दिया गया है और विधानसभा के कार्यों को कागज रहित बनाने की दिशा में सफलता प्राप्त हुई है.

हमारे मॉडल का अन्य विधान मंडलों के लिए भी अनुकरणीय रहा

हिमाचल प्रदेश विधान सभा ई-विधान प्रणाली को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने वाली भारत की प्रथम उच्च-तकनीक युक्त कागज विधानसभा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा द्वारा उठाए गए कदमों से यह स्पष्ट है कि ई-विधान के कार्यान्वयन को जहां हम बहुत पहले ही कार्यरूप दे चुके हैं. वहीं, हमारे मॉडल का अन्य विधान मंडलों के लिए भी अनुकरणीय रहा है.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना से बचाव की शपथ भी दिलाई. इस अवसर पर नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नैहरिया, उप महापौर सर्व चंद, केसीसीबी बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर

धर्मशाला: हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को धर्मशाला के पुलिस मैदान में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने समारोह के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली. इसके पश्चात, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में विपिन सिंह परमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बहुमूल्य योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद किया. उन्होंने बहुमूल्य सेवाओं के लिए भारतीय सेनाओं के जवानों का भी आभार जताया. उन्होंने हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह सुन्दर पहाड़ी प्रदेश आज ही के दिन 30 छोटी-बड़ी पहाड़ी रियासतों के विलय के साथ अस्तित्व में आया था. राज्य की समृद्ध संस्कृति, उच्च परम्पराएं और असीम प्राकृतिक सौंदर्य, देव भूमि की विशिष्ट पहचान है.

वीडियो.

'पहाड़ी प्रदेश ने तेजी से विकास का सफर तय किया है'

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल, 1948 को अस्तित्व में आने के बाद इस छोटे से पहाड़ी प्रदेश ने तेजी से विकास का सफर तय किया है और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां, दुर्गम क्षेत्र और अन्य जटिलताएं भी यहां के मेहनती लोगों के हौसले व साहस को कम नहीं कर पाई.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा को देश में पहली ई-विधानसभा होने का गौरव प्राप्त हुआ है. प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों को ई-विधानसभा प्रबंधन प्रणाली से जोड़कर इसे प्रभावशाली ढंग से लागू किया जा रहा है, जिससे विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी मोबाईल फोन पर उपलब्ध हो सकें.

'विधानसभा के कार्यों को कागज रहित बनाने की दिशा में सफलता'

इससे विकास कार्यों में तेजी आने के साथ पारर्शिता भी बनी रहेगी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कार्य का डिजिटलीकरण कर दिया गया है और विधानसभा के कार्यों को कागज रहित बनाने की दिशा में सफलता प्राप्त हुई है.

हमारे मॉडल का अन्य विधान मंडलों के लिए भी अनुकरणीय रहा

हिमाचल प्रदेश विधान सभा ई-विधान प्रणाली को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने वाली भारत की प्रथम उच्च-तकनीक युक्त कागज विधानसभा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा द्वारा उठाए गए कदमों से यह स्पष्ट है कि ई-विधान के कार्यान्वयन को जहां हम बहुत पहले ही कार्यरूप दे चुके हैं. वहीं, हमारे मॉडल का अन्य विधान मंडलों के लिए भी अनुकरणीय रहा है.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना से बचाव की शपथ भी दिलाई. इस अवसर पर नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नैहरिया, उप महापौर सर्व चंद, केसीसीबी बैंक के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन सहित उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- GST में व्यापारियों को नहीं मिलेगी राहत: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.