कांगड़ा: झिकड़ गांव के 37 वर्षीय युवक पवन कटोच कर्नाटक के बेंगलुरू में आए भारी तूफान में लापता हैं. पवन की अपने परिजनों से 14 मई को अंतिम बार बात हुई थी. उसके बाद से ही उनका कोई पता नहीं है. जानकारी के अनुसार पवन मर्चेंट नेवी में ड्राइवर था और बेंगलुरू में कार्यरत था.
सरकार और प्रशासन से लगाई सहायता की गुहार
पवन के लापता होने की खबर सुनने के बाद अब परिजन ही नहीं पूरे क्षेत्र के लोग परेशान हैं. परिजनों ने अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति से मदद की गुहार लगाई है.
तूफान के चलते जहाज क्षतिग्रस्त
पिता जगरूप कटोच ने बताया कि 14 मई को पवन से अंतिम बार बात हुई थी. 15 मई को सुबह 10 से 11 बजे के बीच अचानक आए तूफान के चलते पवन जिस जहाज में था, वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. अब परिजनों को उसकी कोई सूचना नहीं मिल रही है. पवन के माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे भी हैं. अब उनके परिजन सरकार और प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे होगा गुजारा! कोरोना महामारी ने तोड़ी पर्यटन कारोबारियों की कमर