धर्मशाला: इन्वेस्टर्स मीट को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा जोर लगा दिया है. पीएम मोदी भी आज इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेने के लिए धर्मशाला पहुंच गए हैं. इस इन्वेस्टर्स मीट के लिए धर्मशाला में एक अलग ही शहर बसा दिया गया है. पूरे क्षेत्र को फूलों और दूसरे सजावटी सामान से सजाया गया है.
इन्वेस्टर्स मीट में कई विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. इस मीट में कई कंपनियों के प्रतिनिधि और उद्योगपति शामिल हो रहे हैं ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में कई उद्योगपति निवेश का एलान करेंगे, जिससे हिमाचल में रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.