कांगड़ा/धर्मशाला: सीयू प्रशासन और एबीवीपी के बीच उपजे विवाद के चलते हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को भेजा इस्तीफा
अग्निहोत्री का कार्यकाल फरवरी 2020 में समाप्त हो गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण नए कुलपति की नियुक्ति नहीं हो सकी थी. इसी वजह से करीब 1 साल तक उन्होंने अतिरिक्त सेवाएं दी हैं. सीयू प्रशासन और एबीवीपी के बीच उपजे विवाद के बीच कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. बताया यह भी जा रहा है कि अग्निहोत्री को नई जगह नियुक्ति मिल सकती है. फिलहाल उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को इस्तीफा भेज दिया है.
बतौर सीयू कुलपति बहुत अच्छा रहा अनुभव: अग्निहोत्री
अग्निहोत्री से पहले फुरकान कंवर सीयू के कुलपति थे. अग्निहोत्री ने कहा कि बतौर कुलपति उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है. अब खुद ही अपने स्तर पर भार मुक्त हो रहा हूं. उन्होंने सीयू के वीसी का कार्यभार संभालने के बाद वर्ष 2017 में धौलाधार परिसर धर्मशाला शुरू करवाया. इसके बाद 2019 में सप्त सिंधु परिसर देहरा में शुरू करवाया.
शिक्षा क्षेत्र में अग्निहोत्री की बड़ी उपलब्धियां
सीयू के शिक्षा क्षेत्र में उनकी बड़ी उपलब्धि रही है कि देहरा परिसर में उन्होंने सोशल वर्क विभाग तो शिफ्ट करवाया ही था बल्कि कई अन्य विभाग व सेंटर भी देहरा में शुरू करवाएं. मौजूदा समय में देहरा में चल रहा सेंटर फॉर दीनदयाल उपाध्याय स्टडी भी उन्हीं की देन हैं. देहरा परिसर में जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर, तिब्बतियन स्टडी सेंटर, जनजातीय पीठ आदि सेंटर एवं केंद्र शुरू किए हैं. उन्होंने जदरंगल में सीयू उद्यान पार्क भी बनाया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM