धर्मशाला: मूलभूत सुविधाओं से वंचित चल रहे सीयू के छात्रों ने सोमवार को सीयू रजिस्ट्रार का घेराव किया. छात्रों का कहना है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पढ़ रहे हैं और जो सुविधाएं उन्हें मिल रही हैं वो भी पूरी नहीं हो पा रही हैं.
छात्रों ने सीयू रजिस्ट्रार को मांगे पूरी न करने पर विरोध प्रदर्शन कर कक्षाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर रात को बाथरूम्स में चोरी हो जाती है और यूनिवर्सिटी प्रशासन को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है.
रजिस्ट्रार का घेराव करने पहुंचे एबीवीपी के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने बताया कि सीयू के अंदर बने बाथरूम्स में चोरियां हो रही हैं, जिसके बारे में प्रबंधन को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि छात्रों ने रजिस्ट्रार से मांग की है कि सीयू कैंपस के अंदर चौकीदार तैनात किया जाए. साथ ही छात्रों ने सीयू में कैंटीन की सुविधा और फ्री वाईफाई की मांग भी की है.
छात्रों का कहना है कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा 15 से 20 दिन के भीतर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे.