कांगड़ा: जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में नए साल का आगाज होने से पहले ही श्रद्धालुओं की मन्दिर में भीड़ जुटना शुरू हो गई है, ऐसे में मन्दिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खास प्रबंध किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं.
मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है. वहीं श्रद्धालुओं को अनाउंसमेंट के जरिए लंगर और माता के दर्शन के लिए समय समय पर जानकारी उपलव्ध करवाई जा रही है.
बता दें कि बुधवार से 2020 का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में श्रद्धालु माता का आशीर्वाद लेने के लिए प्रसिद्ध शक्तिपीठ में पहुचं रहे हैं. माता के दरबार में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके लिए मंदिर प्रबंधन और प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं की जा रही है.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के आगाज के लिए प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी मन्दिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. मंदिर में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों सहित सीसीटीवी कैमरों के जरिए व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. अंकुश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को बांटे जा रहे प्रसाद की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नववर्ष मेले के लिए सजा विश्व विख्यात नैना देवी मंदिर, पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद