ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सुक्खू के अभिनंदन समारोह में 15 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य: पठानिया - केवल सिंह पठानिया

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भव्य स्वागत व अभिनंदन के लिए रविवार को धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया. वहीं, सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें करके तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. शाहपुर के विधायक एवं सीएम अभिनंदन कार्यक्रम के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं.

Congress Meeting organized in Dharamshala
धर्मशाला में कांग्रेस की बैठक
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:49 PM IST

धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भव्य स्वागत व अभिनंदन के लिए रविवार को धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. ब्लॉक अध्यक्षों को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आह्वान बैठक के दौरान किया गया.

वहीं, सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें करके तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. शाहपुर के विधायक एवं सीएम अभिनंदन कार्यक्रम के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. (Congress Meeting in Dharamshala)

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार जिला कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं. सरकार के पहले शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सत्र के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू 21 दिसंबर को धर्मशाला पहुंचेंगे. सीएम के धर्मशाला आगमन पर उनका जोरावर स्टेडियम में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. अभिनंदन समारोह में 15 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य कांग्रेस ने तय किया है.

सीएम सुक्खू ने सीआर से लेकर सीएम तक का सफर तय करते हुए व्यवस्था बदलने की ओर कदम बढ़ाया है. यह बात शाहपुर के विधायक एवं सीएम अभिनंदन समारोह के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कही. धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 22 से 24 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाना है.

सामान्य परिवार से शीर्ष पद पर पहुंचे सुक्खू: केवल पठानिया ने कहा कि सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकल कर अपनी योग्यता से सूबे के शीर्ष पद तक पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, आम जन के लिए संघर्ष से सफलता के आदर्श हैं. जन मन से सीधा जुड़ाव उनकी ताकत है.

रैली के संयोजक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि एनएसयूआई के आम कार्यकर्ता से सीएम बनने तक का सुखविंदर सिंह सुक्खू का सफर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के लिए प्रेरणादायक है. सुक्खू के अभिनंदन समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचेंगे. पठानिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांगड़ा जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने पूरे दिल से कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. जिले की 10 सीटें जिता कर प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के सबल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में कांगड़ा का बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ेंः असहाय पिता ने अपनी बेटियों को भेजा आश्रम, आपको भी रूला देगी मजबूर बाप की दास्तां...

धर्मशाला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भव्य स्वागत व अभिनंदन के लिए रविवार को धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों ने भाग लिया. बैठक में शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय महाजन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. ब्लॉक अध्यक्षों को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का आह्वान बैठक के दौरान किया गया.

वहीं, सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें करके तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. शाहपुर के विधायक एवं सीएम अभिनंदन कार्यक्रम के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. (Congress Meeting in Dharamshala)

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार जिला कांगड़ा दौरे पर आ रहे हैं. सरकार के पहले शीतकालीन सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सत्र के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू 21 दिसंबर को धर्मशाला पहुंचेंगे. सीएम के धर्मशाला आगमन पर उनका जोरावर स्टेडियम में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. अभिनंदन समारोह में 15 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य कांग्रेस ने तय किया है.

सीएम सुक्खू ने सीआर से लेकर सीएम तक का सफर तय करते हुए व्यवस्था बदलने की ओर कदम बढ़ाया है. यह बात शाहपुर के विधायक एवं सीएम अभिनंदन समारोह के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता में कही. धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन में 22 से 24 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र का आयोजन किया जाना है.

सामान्य परिवार से शीर्ष पद पर पहुंचे सुक्खू: केवल पठानिया ने कहा कि सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकल कर अपनी योग्यता से सूबे के शीर्ष पद तक पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, आम जन के लिए संघर्ष से सफलता के आदर्श हैं. जन मन से सीधा जुड़ाव उनकी ताकत है.

रैली के संयोजक एवं शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि एनएसयूआई के आम कार्यकर्ता से सीएम बनने तक का सुखविंदर सिंह सुक्खू का सफर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के लिए प्रेरणादायक है. सुक्खू के अभिनंदन समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ता और आम लोग पहुंचेंगे. पठानिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांगड़ा जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने पूरे दिल से कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है. जिले की 10 सीटें जिता कर प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के सबल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में कांगड़ा का बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ेंः असहाय पिता ने अपनी बेटियों को भेजा आश्रम, आपको भी रूला देगी मजबूर बाप की दास्तां...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.