धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों और अस्पतालों में बेड की कमी को लेकर कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने महत्वपूर्ण ऐलान किया है. सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड सेंटर बनाने का फैसला किया है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने अपने घर को कोविड सेंटर बनाने को लेकर जिलाधीश राकेश प्रजापति से प्रतिनिधिमंडल के जरिये बात की है.
घर में मुहैया करवाई जाएगी 50 बेड की सुविधा
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के जिला महासचिव आरपी चोपड़ा की अगुवाई में जाकर प्रतिनिधिमंडल डीसी कांगड़ा से मिला. इस दौरान इस दल ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के आग्रह को डीसी कांगड़ा तक पहुंचाया है और कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके घर को कोविड सेंटर बनाया जाए.
दल ने डीसी को बताया कि 50 बेड तक की सुविधा मुहैया घर में दी जाएगी. इसके अलावा, सुधीर शर्मा मरीजों का खर्च भी खुद ही वहन करेंगे. इस संबंध में सुधीर शर्मा की ओर से लिखित प्रपोजल पत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डीसी कार्यालय के बाहर रखे लैटर बॉक्स में डाला गया.
महामारी से मिलकर लड़ने की अपील
पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि जब से देश में कोरोना की दूसरी वेब आई है, तब से बड़ी तेजी से कोरोना पूरे देश में फैल रहा है, हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. जो भी संसाधन प्रदेश सरकारों के पास हैं, उनमें भी कमी आई है, ऐसे में हमारा यह प्रयास है कि हमारे प्रयास जो संसाधन हैं, उन्हें हम पीड़ित लोगों के लिए उपलब्ध करवाएं.
इस संबंध में प्रशासन को लिखा है कि यदि आप इसे आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल करना चाहें तो सारी सुविधाएं हम वहां उपलब्ध करवाएं. यदि हम सभी मिलकर इस महामारी से लड़ने में खुलकर आगे आएंगे तो निश्चित तौर पर इस महामारी के खिलाफ लड़ने में हम सफल होंगे.
ये भी पढ़ें: MBU डिग्री मामला: फर्जी डिग्री से जॉब लेने वालों पर लटकी तलवार, नौकरी से धोना पड़ेगा हाथ