पालमपुर: कांग्रेस जिला संगठनात्मक पालमपुर ने भी पंचायत चुनावों को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष व कांग्रेस संगठनात्मक जिला पालमपुर की प्रभारी अनिता वर्मा ने पालमपुर संगठनात्मक जिला के पालमपुर, सुलह, बैजनाथ, जयसिंहपुर, नगरोटा पांचों ब्लॉक के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने कहा कि इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर गहरी चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि हर ब्लॉक, पंचायत में कमेटी बनाकर पार्टी समर्थित किसी एक ही उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए.
अनिता वर्मा ने कहा कि अफसोस की बात है कि सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने रोस्टर बनाया. अब खुद इस रोस्टर में कहीं-कहीं बदलाव भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए पूरे प्रदेश में रोस्टर को बदला जाए. जिससे सबको मौका दिया जाए.
'जनता का सर्मथन कांग्रेस को मिल रहा है'
उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ भी कर ले, जनता का सर्मथन कांग्रेस को मिल रहा है. अपार समर्थन के साथ जनता कांग्रेस के साथ चल रही है. इसमें महंगाई सबसे बड़ा कारण है. आज सरसों का तेल 120 रुपये, पेट्रोल 90 रुपये हो गया. युवाओं को हर क्षेत्र में निराश किया गया है. आज किसान बहुत ही परेशान हैं. किसानों को गुमराह किया जा रहा है.
अनिता वर्मा ने कहा कि एमपी के सीएम क्यों किसान बिल को ठीक नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों के साथ बात कर इस बिल पर मुहर लगानी चाहिए थी. वर्मा ने कहा कि अजय महाजन जिला अध्यक्ष होने के नाते कांग्रेस को सुदृढ़ कर रहे हैं. पंचायत चुनांव में जीत हासिल करेंगे.
'कोरोना फंड के लिए डब्ल्यू एचओ ने बहुत फंड भेजा था'
अनिता वर्मा ने कहा कि कोरोना फंड के लिए डब्ल्यू एचओ ने बहुत फंड भेजा था, लेकिन कोरोना काल मे सेंटरों के उस फंड का भी दुरुपयोग हुआ है. किसानों को मिलने वाला 2 हजार का फंड दिया अब वापिस ले रहे हैं. यह जनता को ठगने का ही एक मात्र साधन चुनाव के समय था.
उन्होंने कहा सुलह विस क्षेत्र में सीएम राहत फंड का दुरुपयोग प्रदेश की पहली ऐसी घटना है जहां आरटीआई के तहत सीएम राहत फंड, स्वास्थ्य फंड का दुरुपयोग का मामला सामने आया है. बीजेपी के एक नेता को भी 21000 आया राहत फंड से. कांग्रेस सरकार के समय में तो राहत फंड के लिए पूरी जानकारी देनी पड़ती थी, सारे कागज जमा करवाने पड़ते थे.
कहा जा रहा है कि इन राहत फंडों का कोई ऑडिट नहीं होता है
अनिता वर्मा ने कहा कि कांगड़ा में यह जो घटनाएं हुई हैं, घातक हैं अब इनके विरुद्ध आवाज उठाई जाएगी. सरकार फंडों के दुरुपयोग पर भी कोई जानकारी नहीं दे रही है. सिर्फ इतना कहा जा रहा है कि इन राहत फंडों का कोई ऑडिट नहीं होता है.
नगर निगम चुनाव को लेकर अनिता वर्मा ने कहा कि कांग्रेस काम करती है, श्रेय भाजपा लेने का काम करती है. जनता को गुमराह करती है. उन्होंने कहा कि जो काम पालमपुर में कांग्रेस ने करवाया भाजपा जनता को गुमराह कर सभी कार्यों का श्रेय लेकर फिर से जनता को ठगने की फिराक में है.