धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आज कांगड़ा जिले का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया. सीएम को आज आईएसबीटी धर्मशाला बस अड्डे पर से 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाना थी. इसको लेकर एचआरटीसी विभाग ने बकायदा बसों फूलों से सजाया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह नहीं पहुंच पाए.
जानकारी के मुताबिक मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शिमला के अनाडेल मैदान से उड़ान नहीं भर पाया और इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना नहीं किया जा सका. हालांकि , इन बसों का ट्रायल पहले ही एचआरटीसी विभाग द्वारा किया गया था. आज इन बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न रूटों पर रवाना किया जाना था. इसी के साथ धर्मशाला बस अड्डे के नए निर्माण को लेकर भूमि पूजन भी किया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री का जिला कांगड़ा दौरा रद्द होने के कारण इन सभी कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
वहीं, विभागीय अधिकारियों का यह कहना है कि अब मुख्यमंत्री का जो अगला जिला कांगड़ा का दौरा होगा उस दौरान ही इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. वहीं, जिला कांगड़ा के लोगों को अभी इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने के लिए थोड़ा और समय का इंतजार करना पड़ सकता है. एचआरटीसी द्वारा इन 15 इलेक्ट्रिक बसों के रूटों को भी तय कर दिया गया था. आज से इन बसों ने धर्मशाला के विभिन्न रूटों पर चलना था, लेकिन हरी झंडी ना मिल पाने के कारण यह बसें आईएसबीटी धर्मशाला के बस स्टैंड में ही खड़ी रही.
ये भी पढ़ें: Dharamshala Electric Buses: आज नई बसों को CM दिखाएंगे हरी झंडी, कांगड़ा को मिली 15 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात