धर्मशाला/देहरा: लंबे इंतजार के बाद वीरवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय का दो जगह धर्मशाला और देहरा में कैंपस होगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देहरा में सीयू का शिलान्यास किया है. जिसके बाद अब धर्मशाला में जद्रांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, मंत्री विक्रम ठाकुर, वीरेंद्र कंवर, सुरेश भारद्वाज, ज्वालाजी विधायक रमेश ध्वाला, देहरा के निर्दलीय विधायक होशियार सिंह मौजूद रहे.
बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी दो हिस्सों में बनेगी, जिसका 70 फीसदी निर्माण देहरा और 30 फीसदी निर्माण धर्मशाला के जद्रांगल में होगा. अभी विश्वविद्यालय का कैंपस रेंट पर चल रहा है और कक्षाएं देहरा, धर्मशाला व शाहपुर में चल रही हैं. स्थाई भवन बनने से छात्रों को सुविधा मिलेगी.