देहरा: हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन और जिला पशु पालन विभाग की ओर से देहरा उपमंडल में भेड़ पालक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. शिविर में लगभग 200 घुमन्तु भेड़ पालकों ने भाग लिया.
अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भेड़ पालकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने विभागीय योजनाओं व गतिविधियों के बारे में भी जागरुक किया और इनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.
भेड़ पालकों को दी गई किट
डॉ. अरूण शर्मा सह प्रोफेसर पशु पोषण विभाग कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर द्वारा भेड़-बकरियों की नस्ल सुधार, पोषण, रोग व उनके रोकथाम बारे भेड़ पालकों को जागरूक किया. जिससे पालकों का मुनाफा ज्यादा हो सके. डॉ. संदीप मिश्रा सहायक निदेशक, पालमपुर द्वारा भेड़-बकरियों के प्रबन्धन व शिविर में भेड़ पालकों को दी जाने वाली किट के बारे में जानकारी दी. इस किट में भेड़-बकरियों के लिए दवाइयां और एक सोलर टॉर्च दी गई.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 23 नए मामले, 58 हजार 877 पर पहुंचा संक्रमितों का कुल आंकड़ा
ये भी पढ़ें: निजी बैंकों की तिजोरी में है हिमाचल सरकार के अरबों रुपए, विभागों के 8.14 तो निगम-बोर्डों के 6.69 अरब डिपॉजिट