कांगड़ा: जिला के ज्वालाजी में एक बाइक बस को ओवरटेक करते हुए बस की चपेट में आ गई. इस हादसे में बाइक में सवार 2 युवक घायल हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को जब एक निजी बस ज्वालाजी से हमीरपुर की ओर जा रही थी, इसी बीच पीछे से आ रही बाइक पर सवार दो युवक बस को ओवरटेक करते हुए उसी बस की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि बस चढ़ाई पर थी और धीमी गति से चल रही थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
घटना होते ही स्थानीय लोगों ने पहले घायल युवकों को उपचार के लिए ज्वालाजी अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें टांडा के लिए रेफर कर दिया गया. इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस के एएसआई रवि दत्त मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में सवार लोगों सहित अस्पताल पहुंचकर घायल युवकों के बयान दर्ज किए.
ज्वालाजी अस्पताल के डॉक्टर पवन ने कहा कि हादसा होने के बाद 2 घायल युवकों को अस्पताल में लाया गया था, जिनका यहां पर प्राथमिक उपचार किया गया. युवकों को अंदरूनी चोट लगी है जिसके चलते इन्हें टांडा अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
इस संबंध में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.