धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में पटवारी के 1194 पदों के लिए रविवार को परीक्षा हुई. इस दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. पटवारी परीक्षा के दौरान जिला कांगड़ा धीरा स्थित परीक्षा केंद्र में बवाल हो गया.
परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों ने देरी से प्रश्न पत्र देने का आरोप लगते हुए आंसर शीट तक फाड़ दी. इस पूरे विवाद के बाद जिला प्रशासन ने हुड़दंग मचाने वाले युवाओं के खिलाफ एफआईआर करने का फैसला लिया है.
मौके पर पहुंचे एसडीएम धीरा संजीव कुमार ने माहौल शांत करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई. उन्होंने शांति का माहौल बनाए रखने के लिए केंद्र में अतिरिक्त पुलिस बल मंगवा लिया. परीक्षा देने आए उम्मीदवारों ने एसडीएम के समक्ष इस परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा करवाने के संबंध में नारेबाजी की.
इस संदर्भ में केंद्र अधीक्षक बलविंद्र सिंह ने बताया कि इस केंद्र में प्रश्न पत्र वितरित करने में थोड़ा बिलंब तो अवश्य हुआ था, परंतु जब प्रश्न पत्र बांट रहे थे तो कुछ परीक्षार्थी हल्ला मचाने लग पड़े.
एसडीएम धीरा संजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि धीरा के एशियन पब्लिक स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में कुछ उम्मीदवारों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि उन्हें प्रश्न पत्र देर तक नहीं मिले जिसकी जांच की जाएगी.
वहीं, हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके अलावा पालमपुर के अरला व बाबा बड़ोह के एरला में स्थापित परीक्षा केंद्र को लेकर भी अभ्यर्थियों में विवाद रहा. नाम एक जैसे होने के कारण अभ्यर्थी धोखा खा बैठे व एक-दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए.